{"_id":"6971b74064aa90723c01010e","slug":"kanpur-bmw-broke-through-railing-and-crashed-into-field-it-was-traveling-at-100-km-h-driver-was-injured-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: रेलिंग तोड़ खेत में घुसी बीएमडब्ल्यू, 100 की थी स्पीड…चालक घायल, लोग बोले- स्टंटबाजी कर रहे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: रेलिंग तोड़ खेत में घुसी बीएमडब्ल्यू, 100 की थी स्पीड…चालक घायल, लोग बोले- स्टंटबाजी कर रहे थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: चकेरी थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार को 100 की स्पीड में दौड़ाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर बैठा। कार रेलिंग तोड़कर खेत में घुस गई, जिसमें चालक मामूली रूप से घायल है। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को कब्जे में लिया है।
Kanpur Road Accident
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात में एक बीएमडब्लू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खेत में घुस गई। हादसे में कार चालक मामूली रूप से चुटहिल हुआ है। इस दौरान उसके साथियों ने सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाकर घर ले गए। एयरपोर्ट रोड पर सन्नाटा होने के चलते दोपहिया और चार पहिया वाहन सवार फर्राटा भरते है।
Trending Videos
बुधवार रात 100 से अधिक की रफ्तार में एक बीएमडब्लू कार आ रही थी। तभी अंधा मोड़ होने के चलते बीएमडब्लू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खेत में घुस गई। वहीं कार चालक जाजमऊ के सुल्तान कंपाउंड निवासी सैफ आलम का बेटा साद (20) मामूली रूप से चुटहिल हो गया। वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। कार साद चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Road Accident
- फोटो : amar ujala
किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई
इस दौरान उसके साथियों ने सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराकर घर ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार स्टंटबाजी कर रहे थे। जिस दौरान हादसा हुआ, उस समय वहां से कई वाहन गुजर रहे थे। तभी मोड़ पर कार संभाल नहीं पाए और खेत में जा घुसे। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकलवाया गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
