{"_id":"681caf2f4616d1fe2a09928a","slug":"kanpur-body-of-a-woman-found-hanging-from-a-noose-in-panki-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पनकी में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगा किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पनकी में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगा किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 08 May 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: महिला का शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई।

बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पनकी क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने नशेबाजी में पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम हाउस में दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मायके और ससुरालीजनों को शांत कराया। उन्नाव के मोहान के गांव रानीखेड़ा निवासी शिवकुमार के अनुसार उन्हाेंने तीसरे नंबर की बेटी माधुरी (30) की शादी सात मई 2014 में महावीर नगर निवासी कोरियर एजेंसी में काम करने वाले राजन सविता से की थी।
विज्ञापन
Trending Videos
शादी के बाद उसके एक बेटा नैतिक और बेटी लाडो है। माधुरी की मां माया ने आरोप लगाया कि राजन शराब का लती होने के कारण आए दिन विवाद करता था। बेटी के विरोध करने पर आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। वह शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की और मांग करने लगा था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि बुधवार रात बच्चों को पड़ोसी के घर भेजकर राजन ने माधुरी की गला दबाकर हत्या की।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी को शक न हो इसलिए शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया। पोस्टमार्टम हाउस में आक्रोशित मायके पक्ष ने हंगामा किया। ससुरालीजनों से तीखी झड़पें। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदा लगाकर मौत होने की पुष्टि हुई है। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।