{"_id":"697b788aba40b3fdb602b778","slug":"kanpur-bulldozers-demolish-illegal-plots-roads-and-drains-razed-on-9-5-bighas-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: अवैध प्लाटिंग पर चले बुलडोजर, 9.5 बीघा में तोड़ी सड़क-नाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: अवैध प्लाटिंग पर चले बुलडोजर, 9.5 बीघा में तोड़ी सड़क-नाले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:44 PM IST
विज्ञापन
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केडीए जोन-1बी के प्रवर्तन दस्ते ने लगातार चौथे दिन गुरुवार को कटरी ख्यौरा और हिंदूपुर में 9.5 बीघा जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। तीन जेसीबी से अवैध निर्माण ढहाए गए। समृद्धि विहार, प्रतापपुरहरि में ढाई बीघा में किए जा रहे अवैध निर्माण सील किए गए।
जोन-1 बी के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने ख्यौरा कटरी में प्रिया गुप्ता सहित अन्य लोगों की तरफ से लगभग 5.5 बीघा में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाए। ग्राम हिंदूपुर में विजय सहित अन्य लोगों की तरफ से करीब चार बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की।
Trending Videos
जोन-1 बी के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने ख्यौरा कटरी में प्रिया गुप्ता सहित अन्य लोगों की तरफ से लगभग 5.5 बीघा में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाए। ग्राम हिंदूपुर में विजय सहित अन्य लोगों की तरफ से करीब चार बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए और बिना अनुमति के बनाए जा रहे रोड, नाला, बाउंड्रीवाल, पिलर, एंट्री गेट, सीवर लाइन, बिजली के 35 खंभे, इंटरलॉकिंग और ईंटों को तीन जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद दस्ते ने प्रतापपुरहरी स्थित समृद्धि विहार फेस-2 में राहुल सिंह, राजेश कुशवाहा आदि की तरफ से 2.5 बीघा क्षेत्र में कराए गए अवैध निर्माण को सील किए गए।
