सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Couple digitally arrested for three days, defrauded of 17.50 lakh

Kanpur: तीन दिन तक दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 17.50 लाख ठगे, पुलिस स्टेशन का अधिकारी बनकर डराया-धमकाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sat, 10 Jan 2026 11:00 PM IST
विज्ञापन
Kanpur: Couple digitally arrested for three days, defrauded of 17.50 lakh
डिजिटल अरेस्ट - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
पुलिस के लगातार सतर्क करने के बावजूद भी लोग डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो रहे हैं। चकेरी थाना क्षेत्र में भी ऐसा मामला सामने आया। साइबर ठगों ने पीड़ित दंपती को फोन कर खुद को सीबीआई और मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बता उन्हें डराया, धमकाया। मुंबई में पीड़ित के आधार कार्ड से बैंक खोलकर अवैध लेनदेन का झांसा दिया। दंपती को वीडियो कॉल कर तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। मामला निपटाने की बात कहकर 17.50 लाख की ठगी कर ली। ठगी के बाद से पीड़ित बीमार है।
Trending Videos


सफीपुर निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड मास्टर वारंट ऑफिसर बलवीर सिंह के मुताबिक बीती 13 नवंबर 2025 को फोन आया। बलवीर ने पुलिस को बताया कि कॉलर ने उन्हें व उनकी पत्नी हरजीत कौर को वीडियो काॅल किया। खुद को सीबीआई व मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। आरोप लगाया कि उनके आधार कार्ड के जरिये मुंबई में एक बैंक खोला गया है। जिससे अवैध लेन-देन हुए हैं। उनका आधार इस्तेमाल होने के कारण वह इस बैंक के मालिक हुए। आरोपियों ने दबाव बनाकर ने उन्हें और उनकी पत्नी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस पर उन्होंने 14 नवंबर 2025 को उनके बताए खाताधारक श्री प्रकाश के खाते में 12.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन 15 नवंबर 2025 को फिर आरोपियों ने कोर्ट और वकील फीस के नाम पर पांच लाख रुपयों की मांग की। अपने एक परिचित से रुपये उधार लेकर उनके बताए खाते सुपर ट्रेडर्स पर पांच लाख रुपये जमा किए। आरोपियों का नंबर बंद बताने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


शौचालय तक नहीं जाने देते थे
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने इतना डरा दिया कि शौचालय जाने, सोने, और किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करने की भी अनुमति नहीं देते थे। इस दौरान उन्होंने एक नकली वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी दिखाई। फिर वारंट भेजकर कहा कि एक जज नियुक्त किया जाएगा जो उनके मामले की सुनवाई करेगा। इसके बाद मामला निपटाने के लिए रुपयों की मांग शुरू की।

पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। - अभिषेक पांडे, एसीपी चकेरी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed