{"_id":"68655a023657b192fe09e4bd","slug":"kanpur-factories-found-without-fire-safety-standards-in-residential-areas-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: रिहायशी इलाके में बिना अग्नि सुरक्षा मानकों के चलते मिले कारखाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: रिहायशी इलाके में बिना अग्नि सुरक्षा मानकों के चलते मिले कारखाने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: दलेलपुरवा स्थित बेबीज कंपाउंड में अग्निशमन विभाग ने केडीए के साथ छापेमारी की।

रिहायशी इलाके में चलते मिले कारखाने
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
चमनगंज के प्रेमनगर में जूते के कारखाने में लगी आग से पांच लोगों की जलकर मौत के बाद जिम्मेदार अधिकारी दो माह बाद नींद से जाग गए हैं। बुधवार को केडीए के अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग के साथ अभियान चलाकर दलेलपुरवा स्थित बेबीज कंपाउंड के रिहायशी इलाके में छापेमारी की। टीम को रिहायशी इलाके में बिना अग्नि सुरक्षा मानकों के ही कारखाने चलते मिले।
शहर की घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके चमनगंज, बेकनगंज, दलेलपुरवा, पेंचबाग, कर्नलगंज आदि में बने मकान के साथ धड़ल्ले से कारखाने चल रहे हैं। अग्नि सुरक्षा मानक नहीं हैं। प्रेमनगर में अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग ने केडीए को पत्र लिखकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने को कहा था। बुधवार को केडीए के अवर अभियंता कैलाश सिंह ने लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा और उनकी टीम के साथ दलेलपुरवा के बेबीज कंपाउंड इलाके में छापेमारी की। टीम को यहां हर मकान के बेसमेंट में कारखाना संचालित मिला। आग से निपटने के कोई संसाधन भी नहीं थे।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर की घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके चमनगंज, बेकनगंज, दलेलपुरवा, पेंचबाग, कर्नलगंज आदि में बने मकान के साथ धड़ल्ले से कारखाने चल रहे हैं। अग्नि सुरक्षा मानक नहीं हैं। प्रेमनगर में अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग ने केडीए को पत्र लिखकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने को कहा था। बुधवार को केडीए के अवर अभियंता कैलाश सिंह ने लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा और उनकी टीम के साथ दलेलपुरवा के बेबीज कंपाउंड इलाके में छापेमारी की। टीम को यहां हर मकान के बेसमेंट में कारखाना संचालित मिला। आग से निपटने के कोई संसाधन भी नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रिहायशी इलाके में चलते मिले कारखाने
- फोटो : अमर उजाला
टीम ने अजमल शेख, मो शमी, अमीन, कासिफ, मो वसी, शमशाद समेत दर्जन भर मकानों की जांच की। केडीए के अवर अभियंता कैलाश सिंह ने बताया कि ज्यादातर भवनों में मानकों का उल्लंघन कर बेसमेंट बनाया गया है। वहीं अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि किसी भी बिल्डिंग में आग से निपटने का कोई संसाधन नहीं मिला। भवन स्वामी परिवार के साथ मजदूरों की जान जोखिम में डालकर धड़ल्ले से कारखाने चला रहे हैं। नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।