{"_id":"65906850f1fccbad670033c5","slug":"kanpur-father-delivers-cylinders-to-homes-son-is-master-in-taekwondo-2023-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur : पिता घरों में पहुंचाते हैं सिलिंडर, बेटा ताइक्वांडो में मास्टर, अब बैतूल में दिखेगा विशाल का हुनर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur : पिता घरों में पहुंचाते हैं सिलिंडर, बेटा ताइक्वांडो में मास्टर, अब बैतूल में दिखेगा विशाल का हुनर
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 31 Dec 2023 12:28 AM IST
विज्ञापन
सार
विशाल ताइक्वांडो में अपनी किक से विपक्षी खिलाड़ियों को चित्त करके मेडल जीत रहे हैं। विशाल का चयन 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक मध्य प्रदेश के बैतूल में होने वाली 67वीं ताइक्वांडो नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में हुआ है।

अपने परिवार के साथ विशाल...
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छक्कों की बरसात करने वाले भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से मिलती जुलती कहानी है चकेरी के विशाल यादव की। दोनों के पिता सिलिंडर घरों में पहुंचाते हैं और बेटों ने खेलों में नाम रोशन किया है। विशाल ताइक्वांडो में अपनी किक से विपक्षी खिलाड़ियों को चित्त करके मेडल जीत रहे हैं। विशाल का चयन 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक मध्य प्रदेश के बैतूल में होने वाली 67वीं ताइक्वांडो नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
चकेरी के राजा मार्केट निवासी विशाल के पिता जय सिंह यादव सिलिंडर डिलीवरी का काम करते हैं। विशाल की बहन अंजलि हैं। मां विनोदनी देवी ने बताया कि बेटे विशाल ने स्कूल में ताइक्वांडो खेलना शुरू किया था। पिता ने नाराजगी जताई पर कोच मनोज सिंह तोमर ने बेटे की प्रतिभा के बारे में बताया तो उन्होंने अनुमति दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशाल ने बताया कि कई बार ऐसे मौके भी आए जब बड़े टूर्नामेंट में जाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं होते थे तो पिता जी लोगों से उधार लेकर पैसे की व्यवस्था करते थे। विशाल का चयन 29 दिसंबर 2022 को पटना के साई कॉलेज में हुआ। अब विशाल यहां पर निशुल्क ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दे रहे हैं। विशाल ने बताया कि देश को स्वर्ण पदक दिलाना चाहते हैं।
अबतक इन टूर्नामेंट में जीते पदक
- जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2022 कानपुर में स्वर्ण पदक
- सीबीएसई ईस्ट जोन 2022 में वाराणसी में स्वर्ण पदक
- सीबीएसई नेशनल 2023 गाजियाबाद में स्वर्ण पदक
- सीबीएसई ईस्ट जोन 2023 में वाराणसी में स्वर्ण पदक
- सीबीएसई नेूशनल 2023 नोएडा में कांस्य पदक
- जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2023 कानपुर में स्वर्ण पदक
- राज्य स्तरीय स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2023 मिर्जापुर में स्वर्ण पदक