Kanpur: छुट्टियों में फ्लाइट्स की बढ़ी मांग, किराये ने भी भरी उड़ान, 26 को बंगलुरू-मुंबई को किराया हुआ दोगुना
Kanpur News: लगातार तीन दिन की छुट्टियों और बैंक हड़ताल के कारण कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बंगलुरु और मुंबई जैसे रूटों के हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
विस्तार
कानपुर में लगातार तीन दिन की छुट्टियों के चलते हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इसके परिणामस्वरूप फ्लाइट के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मंगलवार से किराये में कमी आने की उम्मीद है। चकेरी एयरपोर्ट पर शनिवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या अधिक रही।
24 जनवरी को चौथे शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण लगातार तीन दिन की लंबी छुट्टी मिली है। इस अवकाश का लाभ उठाने के लिए कई लोग हवाई जहाज से दूसरे शहरों की यात्रा कर रहे हैं। बाहर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी इस दौरान बड़ी संख्या में कानपुर से बाहर आ-जा रहे हैं। मंगलवार को बैंक हड़ताल के चलते बैंककर्मी भी अपने परिवारों के साथ घूमने के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा रहे हैं।
टिकटों के दामों में काफी वृद्धि
तीन दिन की छुट्टी के कारण फ्लाइट टिकटों के दामों में काफी वृद्धि हुई है। उदाहरण के तौर पर, कानपुर से हैदराबाद के लिए 24 जनवरी को जहां किराया 7,520 रुपये था। वहीं 25 जनवरी को यह घटकर 6,941 रुपये हो गया, लेकिन 26 जनवरी को यह बढ़कर 8,105 रुपये तक पहुंच गया। 27 जनवरी 5,105 रुपये होने की संभावना है। इसी प्रकार, कानपुर से बंगलूरू के लिए 24 जनवरी को किराया 7,783 रुपये था, जो 25 जनवरी को 8,527 रुपये हो गया और 26 जनवरी को बढ़कर 15,926 रुपये हो गया।
लोग छुट्टियों को बाहर मनाने के लिए उत्सुक
कानपुर से मुंबई के लिए 24 जनवरी को किराया 10,654 रुपये था, जो 25 जनवरी को घटकर 5,936 रुपये हो गया, लेकिन 26 जनवरी को यह 11,297 रुपये हो गया। कानपुर से दिल्ली के लिए 24 जनवरी का किराया 5,749 रुपये था, जबकि 25 और 26 जनवरी को यह बढ़कर 8,794 रुपये हो गया। इन बढ़ी हुई दरों के बावजूद, लोग टिकट बुकिंग करा रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि लोग छुट्टियों को बाहर मनाने के लिए उत्सुक हैं।
