Kanpur: 107 लोगों का खुफिया एजेंसियों ने सत्यापन किया शुरू, स्लीपिंग मॉड्यूल की तलाश…छात्र-छात्राएं भी रडार पर
Kanpur News: डॉ. शाहीन का कानपुर कनेक्शन मिलने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच, एलआईयू समेत सभी खुफिया एजेंसियों ने शहर में निगहबानी तेज कर दी है। एटीएस, एनआईए और आईबी से मिले इनपुट के आधार पर पूर्व में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की गोपनीय जांच की जा रही है।
विस्तार
फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक मिलने और दिल्ली में हुए धमाके की आरोपी डॉ. शाहीन सिद्दिकी का कानपुर कनेक्शन मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने शहर में निगहबानी तेज कर दी है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, एलआईयू, लोकल इंटेलीजेंस ने सौ से अधिक लोगों की गतिविधियों पर नजर गड़ा दी है।
इनमें पूर्व में विस्फोट करने व आतंकियों के संपर्क में पाकिस्तान से आकर बसे और तकनीकी व शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं व शोधार्थी शामिल हैं। यह कार्य गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। दिल्ली धमाके की एटीएस, एनआईए और आईबी अलग-अलग जांच कर रही है।
तेज तर्रार अधिकारियों की टीम तैयार
सभी अपने स्तर पर इनपुट एकत्रित कर रहे हैं। केंद्रीय व मुख्यालय की इंटेलीजेंस से कुछ इनपुट मिले हैं। इसके आधार पर कमिश्नरी पुलिस के आईपीएस और तेज तर्रार अधिकारियों की टीम तैयार हो गई है। यह टीम शक के घेरे में आए लोगों के सत्यापन करने और उनकी गतिविधियों की जांच में जुट गई है।
टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
जांच टीम में जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, जेसीपी अपराध विनोद कुमार सिंह, सभी डीसीपी और अन्य आईपीएस शामिल हैं। यह शक के घेरे में आ रहे लोगों की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे। अगर उनसे कोई केंद्रीय टीम जानकारी करती है तो उसमें सहयोग करेंगे।
शक के घेरे में आए शातिर, संदिग्ध व्यक्तियों और विदेशी नागरिकाें की जानकारी व सत्यापन के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई है। यह जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई भी करेगी। -रघुबीर लाल, पुलिस कमिश्नर