सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court

UP: इरफान सोलंकी बोले- कानपुर वालों की दुआ…जो पत्नी को विधायक बनाया, कोर्ट पर मुझे पूरा भरोसा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 17 Sep 2025 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: पेशी पर ले जाते समय जब इरफान ने अपने बेटे से मिलने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। उनकी हाथ पकड़ने को लेकर पुलिसकर्मियों से झड़प हुई। बोले मेरा बेटा है...क्या मिल नहीं सकता।

Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court
कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कानपुर वालों की दुआ है, जो पत्नी को विधायक बनाया। यह बातें सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट में पेशी पर जाने से पहले कहीं। आगजनी के मुकदमे में सजा काट रहे सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया। लगभग एक साल बाद इरफान को कानपुर लाया गया।

loader

इससे पहले पिछले साल अगस्त में वह कानपुर आए थे। एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में चल रहे गैंगस्टर के मुकदमे में आरोप तय होने हैं। मुकदमे में इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ, अज्जन उर्फ एजाज और मुर्सलीन खान उर्फ भोलू आरोपी हैं। इसमें इरफान के अलावा रिजवान और इसराइल कानपुर जेल में बंद हैं जबकि बाकी को जमानत मिल चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court
रिजवान सोलंकी - फोटो : amar ujala

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाना था
इरफान को महाराजगंज जेल से 10 सितंबर को ही कोर्ट में पेश होना था, लेकिन जेल से आई रिपोर्ट में कहा गया था कि इरफान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाना है। इसलिए कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता। पेशी के लिए किसी अन्य तारीख की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने 17 सितंबर की तारीख दे दी थी।

Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court
कोर्ट पहुंची नसीम सोलंकी और अन्य परिजन - फोटो : amar ujala

गैंगस्टर के मुकदमे में नहीं मिली है जमानत
जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नजीर फातिमा ने अपने घर में आगजनी के मामले में जाजमऊ थाने में नवंबर 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें सेशन कोर्ट ने सात जून 2024 को इरफान व उसके भाई रिजवान समेत पांच लोगों को सात-सात साल कैद की सजा सुना दी थी। हालांकि मुकदमे में इरफान को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन गैंगस्टर के मुकदमे में जमानत न मिलने के कारण इरफान अभी जेल में ही बंद हैं।

Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court
मीडिया से बात करते इरफान सोलंकी - फोटो : amar ujala

क्या बेटे से नहीं मिल सकता
पेशी पर ले जाते समय जब इरफान ने अपने बेटे से मिलने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। उनकी हाथ पकड़ने को लेकर पुलिसकर्मियों से झड़प हुई। बोले मेरा बेटा है...क्या मिल नहीं सकता।

Kanpur Irfan Solanki said The blessings of people of Kanpur who made my wife an MLA I have full faith in Court
इरफान सोलंकी - फोटो : amar ujala


2027 में साथ-साथ चुनाव लड़ेंगे
नसीम सोलंकी के विधायक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानपुर की जनता ने हमें जिताया है। यह जनता का प्यार है। मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा है। 2027 का चुनाव हम दोनों साथ-साथ लड़ेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed