Kanpur IT Raid: मिर्जा इंटरनेशनल पर तीसरे दिन भी जांच जारी, अभी तक मिली 40 लाख नकदी...खंगाले जा रहे दस्तावेज
Kanpur News: सूत्रों ने बताया कि कानपुर, दिल्ली समेत अलग-अलग प्रतिष्ठानों से करीब 40 लाख की नकदी मिली है। जांच का मुख्य बिंदु समूह को मिलने वाले निर्यात ऑर्डरों के भुगतान प्रक्रिया पर केंद्रित किया गया है।

विस्तार
कानपुर में मिर्जा इंटरनेशनल समूह के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। अफसरों को अब तक करीब 40 लाख की नकदी मिली है जिसे जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है। कुछ प्रतिष्ठानों में सोने-हीरे के गहने और मिले हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। कंपनी के मुनाफे और खर्च में अंतर मिल रहा है। टीमें लगातार दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही हैं।

कंपनी से जुड़े निदेशकों, कर सलाहकारों, प्रबंधन, एकाउंट से जुड़े लोगों से फिर से पूछताछ कर बयान भी दर्ज किए गए हैं। निर्यात ऑर्डरों, भुगतान की जांच की जा रही है। कर चोरी की आशंका में गुरुवार को आयकर विभाग की 150 से ज्यादा अलग-अलग अफसरों की टीमों ने देश के प्रमुख चमड़ा निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल समूह के कानपुर, उन्नाव, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली, उत्तराखंड और कोलकाता में 45 से ज्यादा अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा था।
अलग-अलग प्रतिष्ठानों से करीब 40 लाख की नकदी मिली
उन्नाव स्थित पांच टेनरियों और फैक्टरियों के अलावा कानपुर में 25 से ज्यादा स्थानों पर कार्रवाई की गई है। कानपुर के सिविल लाइंस, पार्वती बांग्ला रोड, ग्वालटोली, जाजमऊ, मालरोड स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा उन्नाव स्थित पांच टेनरी, सहायक इकाई यूरो फुटवियर फैक्टरी में जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कानपुर, दिल्ली समेत अलग-अलग प्रतिष्ठानों से करीब 40 लाख की नकदी मिली है।
आवासों में सोने, हीरे के गहने मिले
जांच का मुख्य बिंदु समूह को मिलने वाले निर्यात ऑर्डरों के भुगतान प्रक्रिया पर केंद्रित किया गया है। समूह की खाता बुक, निर्यात ऑर्डरों का मिलान किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कानपुर, नोएडा, दिल्ली स्थित आवासों में सोने, हीरे के गहने मिले हैं। इनका मूल्यांकन कराया जा रहा है, लेकिन ये गहने कितनी कीमत के हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है।