सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair

Kanpur: मेट्रो की गलत डाली सीवर लाइन,  सात वार्डों में भर गया सीवर का पानी, अब मरम्मत में भी कर रहा हीलाहवाली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 24 Jul 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: मेट्रो की लापरवाही से जूही गढ़ा सहित सात वार्डों में दो महीने से सीवर का गंदा पानी भरा है, जिससे साढ़े तीन लाख लोग परेशान हैं। जलकल विभाग ने दूसरा पंप लगाया, लेकिन यूपीएमआरसी मरम्मत नहीं कर रहा है।

Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair
जूही परम पुरवा में सड़क पर भरा हुआ सीवर का पानी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में मेट्रो की लापरवाही की वजह से गोविंदनगर सहित सात वार्डों की सड़कों और घरों में सीवर का पानी भर रहा है। बरसात के बाद से यह समस्या काफी बढ़ गई है। करीब साढ़े तीन लाख लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। यूपीएमआरसी मरम्मत कराने के बजाय बार-बार कोरे आश्वासन दे रहा है। टूटी सीवर लाइन में मात्र एक डीवाटरिंग पंप लगाया गया है जो नाकाफी है। इसे देखते हुए जलकल विभाग ने बुधवार को दूसरा पंप लगाया। जलकल विभाग के यूपीएमआरसी के जीएम ने मरम्मत कराने के लिए मेट्रो को फिर पत्र लिखा है।

loader
Trending Videos

यूपीएमआरसी ने जूही हमीरपुर रोड पर एलिवेटेड मेट्रो निर्माण के दौरान गहरी सीवर लाइन तोड़ने के बाद मानकों के विपरीत वैकल्पिक सीवर लाइन डाली। जूही गढ़ा में गहरी सीवर लाइन से जोड़ने के लिए चैंबर बनाया पर उसका पाइप ठीक से नहीं जोड़ा। इस वजह से दो महीने पहले चैंबर के आसपास की सड़क धंस गई थी। कई बार धरना-प्रदर्शन के बावजूद मेट्रो ने आश्वासन ही दिया। निकासी न होने से सीवर लाइन में गंदा पानी इकट्ठा होने लगा। हाल ही में हुई बारिश के बाद सीवर लाइन का पानी पहले सड़कों पर आया और फिर घरों तक पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair
जूही परम पुरवा में भरा सीवर का पानी - फोटो : amar ujala

जल्द से जल्द मरम्मत कराने के दिए थे निर्देश
बुधवार को अमर उजाला संवाददाता जूही गढ़ा पहुंचा, तो वहां क्षतिग्रस्त चैंबर में मात्र एक डीवाटरिंग पंप लगा था। इसके माध्यम से गंदा पानी जूही हमीरपुर रोड में बंबुरहिया मोड़ पर टूटे दूसरे चैंबर में डाला जा रहा था पर इस कार्य में लगा कर्मचारी वहां सोता मिला। जलकल विभाग का कर्मचारी दोनों पंपों का संचालन करता नजर आया। यह हालत तब है जब जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी ने 22 जुलाई को निरीक्षण कर यूपीएमआरसी को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।

Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair
बाबूपुरवा रेलवे कॉलोनी टूटी दीवार के पास भरा सीवर का पानी - फोटो : amar ujala

इन वार्डों में भर रहा गंदा पानी
जलकल विभाग जोन-3 की अधिशासी अभियंता नबीला खान ने बताया कि मेट्रो की लापरवाही की वजह से सब्जी मंडी किदवईनगर और जूही कला वार्ड में सीवर भराव हो रहा है। जोन-5 के अधिशासी अभियंता रामेंद्र पांडेय ने बताया कि जूही गढ़ा में गहरी सीवर लाइन का चैंबर टूटने से जूही, गोविंदनगर उत्तरी, गोविंदनगर दक्षिणी, गोविंदनगर कच्ची बस्ती और निरालानगर वार्ड में गंदा पानी भर रहा है। गोविंदनगर 13 ब्लॉक, नंदलाल चौराहे के आसपास सहित कई जगह बारिश होने पर कई-कई दिन तक पानी भर रहा है। इस समस्या से गुस्साए भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, सरोज च़ड्ढा, शालू कनौजिया, अमित जायसवाल आदि ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair
ट्रांसपोर्ट नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने सीवर का गंदा पानी - फोटो : amar ujala

यूपीएमआरसी ने जूही गढ़ा में बिछाई गई 600 एमएम की गहरी सीवर लाइन को मानक के अनुसार नहीं जोड़ा। इसी वजह से सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से छह फीट गहरा गड्ढा हो गया। यातायात प्रभावित होने के साथ 900 एमएम व्यास की सीवर लाइन पूरी तरह बंद हो गई। इसी लाइन से जोन-3 के दो व जोन-5 के चार वार्डों का सीवर निस्तारण होता था। इन वार्डों में सीवर भराव हो रहा है। जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है। मेट्रो ने 16 जून को बैठक में एक सप्ताह में समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया था पर कई पत्र लिखने के बावजूद ऐसा नही हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि मेट्रो में जनहित से जुड़े कार्य को प्राथमिकता पर नहीं लिया जा रहा। -आनंद त्रिपाठी, जीएम, जलकल विभाग

Kanpur Metro laid sewer line wrongly seven wards got filled with sewer water now delaying the repair
कॉलोनी की गली में जमा सीवर का गंदा पानी - फोटो : amar ujala

कई स्थानों पर लगाए गए डीवाटरिंग पंप समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पूरा प्रयास किया जा रहा है। जूही गढ़ा, बारादेवी चौराहे के पास, अग्रवाल मार्केट, विनोबानगर में डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं ताकि काम करने के लिए जगह बन सके।  -पंचानन मिश्रा, डिप्टी जीएम (पीआर), यूपीएमआरसी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed