Kanpur: मेट्रो की गलत डाली सीवर लाइन, सात वार्डों में भर गया सीवर का पानी, अब मरम्मत में भी कर रहा हीलाहवाली
Kanpur News: मेट्रो की लापरवाही से जूही गढ़ा सहित सात वार्डों में दो महीने से सीवर का गंदा पानी भरा है, जिससे साढ़े तीन लाख लोग परेशान हैं। जलकल विभाग ने दूसरा पंप लगाया, लेकिन यूपीएमआरसी मरम्मत नहीं कर रहा है।

विस्तार
कानपुर में मेट्रो की लापरवाही की वजह से गोविंदनगर सहित सात वार्डों की सड़कों और घरों में सीवर का पानी भर रहा है। बरसात के बाद से यह समस्या काफी बढ़ गई है। करीब साढ़े तीन लाख लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। यूपीएमआरसी मरम्मत कराने के बजाय बार-बार कोरे आश्वासन दे रहा है। टूटी सीवर लाइन में मात्र एक डीवाटरिंग पंप लगाया गया है जो नाकाफी है। इसे देखते हुए जलकल विभाग ने बुधवार को दूसरा पंप लगाया। जलकल विभाग के यूपीएमआरसी के जीएम ने मरम्मत कराने के लिए मेट्रो को फिर पत्र लिखा है।

यूपीएमआरसी ने जूही हमीरपुर रोड पर एलिवेटेड मेट्रो निर्माण के दौरान गहरी सीवर लाइन तोड़ने के बाद मानकों के विपरीत वैकल्पिक सीवर लाइन डाली। जूही गढ़ा में गहरी सीवर लाइन से जोड़ने के लिए चैंबर बनाया पर उसका पाइप ठीक से नहीं जोड़ा। इस वजह से दो महीने पहले चैंबर के आसपास की सड़क धंस गई थी। कई बार धरना-प्रदर्शन के बावजूद मेट्रो ने आश्वासन ही दिया। निकासी न होने से सीवर लाइन में गंदा पानी इकट्ठा होने लगा। हाल ही में हुई बारिश के बाद सीवर लाइन का पानी पहले सड़कों पर आया और फिर घरों तक पहुंच गया।

जल्द से जल्द मरम्मत कराने के दिए थे निर्देश
बुधवार को अमर उजाला संवाददाता जूही गढ़ा पहुंचा, तो वहां क्षतिग्रस्त चैंबर में मात्र एक डीवाटरिंग पंप लगा था। इसके माध्यम से गंदा पानी जूही हमीरपुर रोड में बंबुरहिया मोड़ पर टूटे दूसरे चैंबर में डाला जा रहा था पर इस कार्य में लगा कर्मचारी वहां सोता मिला। जलकल विभाग का कर्मचारी दोनों पंपों का संचालन करता नजर आया। यह हालत तब है जब जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी ने 22 जुलाई को निरीक्षण कर यूपीएमआरसी को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।

इन वार्डों में भर रहा गंदा पानी
जलकल विभाग जोन-3 की अधिशासी अभियंता नबीला खान ने बताया कि मेट्रो की लापरवाही की वजह से सब्जी मंडी किदवईनगर और जूही कला वार्ड में सीवर भराव हो रहा है। जोन-5 के अधिशासी अभियंता रामेंद्र पांडेय ने बताया कि जूही गढ़ा में गहरी सीवर लाइन का चैंबर टूटने से जूही, गोविंदनगर उत्तरी, गोविंदनगर दक्षिणी, गोविंदनगर कच्ची बस्ती और निरालानगर वार्ड में गंदा पानी भर रहा है। गोविंदनगर 13 ब्लॉक, नंदलाल चौराहे के आसपास सहित कई जगह बारिश होने पर कई-कई दिन तक पानी भर रहा है। इस समस्या से गुस्साए भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, सरोज च़ड्ढा, शालू कनौजिया, अमित जायसवाल आदि ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

यूपीएमआरसी ने जूही गढ़ा में बिछाई गई 600 एमएम की गहरी सीवर लाइन को मानक के अनुसार नहीं जोड़ा। इसी वजह से सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से छह फीट गहरा गड्ढा हो गया। यातायात प्रभावित होने के साथ 900 एमएम व्यास की सीवर लाइन पूरी तरह बंद हो गई। इसी लाइन से जोन-3 के दो व जोन-5 के चार वार्डों का सीवर निस्तारण होता था। इन वार्डों में सीवर भराव हो रहा है। जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है। मेट्रो ने 16 जून को बैठक में एक सप्ताह में समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया था पर कई पत्र लिखने के बावजूद ऐसा नही हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि मेट्रो में जनहित से जुड़े कार्य को प्राथमिकता पर नहीं लिया जा रहा। -आनंद त्रिपाठी, जीएम, जलकल विभाग

कई स्थानों पर लगाए गए डीवाटरिंग पंप समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पूरा प्रयास किया जा रहा है। जूही गढ़ा, बारादेवी चौराहे के पास, अग्रवाल मार्केट, विनोबानगर में डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं ताकि काम करने के लिए जगह बन सके। -पंचानन मिश्रा, डिप्टी जीएम (पीआर), यूपीएमआरसी