सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: No entry for heavy vehicles on ghat routes from 2 pm

Kanpur: दोपहर 2 बजे से घाटों वाले मार्गों पर भारी वाहनों को नो इंट्री, 2 चरणों में लागू होगी डायवर्जन व्यवस्था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 27 Oct 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
Kanpur: No entry for heavy vehicles on ghat routes from 2 pm
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छठ पूजा के चलते घाटों के आसपास दो चरणों में डायवर्जन लागू किया गया है। सोमवार को दोपहर दो बजे से पूजा की समाप्ति डायवर्जन लगाया गया है। दूसरे चरण में साेमवार/मंगलवार की रात दो बजे से अनुष्ठान के समापन तक यही व्यवस्था प्रभावी रहेगी। इस दौरान दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मध्यम और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।


- गंगा बैराज, अटल घाट और कर्बला चौराहा की तरफ भारी व मध्यम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे वाहन गंगा बैराज से यश कोठारी या मंधना चौराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

- कंपनीबाग से बीमा चौराहा (जाजमऊ) वीआईपी रोड तक भी किसी प्रकार का भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। इन वाहनों को रावतपुर होते हुए रामादेवी जीटी रोड से गंतव्य तक जाना होगा।
- गुरुदेव चौराहे की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मैनावती मार्ग तिराहे के आगे कर्बला चौराहा एवं गंगा बैराज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह एनआरआई सिटी की ओर से आगे जा सकेंगे।
- कंपनीबाग चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को भी कर्बला चौराहा से आगे बैराज की दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी।
- नौ नंबर क्राॅसिंग की ओर जाने वाले वाहन छपेड़ा पुलिया से और विजयनगर की दिशा से नमक फैक्टरी की ओर जाने वाले वाहन डबल पुलिया से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। भारी व मध्यम वाहनों को नहर रोड और अन्य वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा।
- विजयनगर से भौंती बाईपास की ओर बड़े वाहनों पर रोक रहेगी। इस मार्ग के वाहन दादानगर चौराहे से एलएमएल चौराहे की ओर से होकर जाएंगे।
- पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग से पनकी मंदिर व आवास विकास नहर की ओर तथा न्यू ट्रांसपोर्ट नगर भौंती बाईपास से विजयनगर चौराहे की ओर भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। उनकी आवाजाही न्यू ट्रांसपोर्टनगर से गैस प्लांट, एलएमएल चौराहा होते हुए होगी।
- भाटिया तिराहा, शताब्दी द्वार पनकी, कल्याणपुर क्राॅसिंग, बगिया क्रॉसिंग, दलहन क्रॉसिंग तथा पनकी रोड मार्गों पर भी बड़े वाहनों की आवाजाही रोकते हुए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
- फूलबाग से मेघदूत तिराहे के रास्ते सरसैया घाट और ग्रीनपार्क की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों को बड़ा चौराहा, एमजी कॉलेज व मधुवन तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- नंदलाल चौराहा व सीटीआई चौराहा से दीप तिराहे की ओर, बर्रा बाईपास चौराहे से दीप तिराहे की ओर, मयंक चौराहा से अंबेडकर नगर मार्ग तथा गुजैनी से गुजैनी नहर तक भी मध्यम व भारी वाहनों का प्रतिबंधित रहेगा।
            
घाटों के पास होगी पार्किंग
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। कर्बला चौराहा से मस्जिद तक, बक्कल (परमट) पार्किंग क्षेत्र में, सरसैया घाट से चेतना चौराहा तक सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े किए जा सकेंगे। गैस गोदाम लट्ठा कोठी के पास, गुजैनी चौकी से सटे रामलीला मैदान, मयंक चौराहा के पास अंबेडकर पार्क, अर्मापुर से विजयनगर चौराहे की तरफ सड़क के बाईं तरफ व आवास विकास नहर से कल्याणपुर क्रॉसिंग तक भी सड़क के बाईं ओर वाहन पार्क किए जा सकेंगे। शताब्दी द्वार पनकी के पास रामलीला मैदान में भी दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed