{"_id":"6970fe20deb52c82110fd4ed","slug":"kanpur-police-commissioner-reprimanded-adcps-and-acps-in-the-first-crime-meeting-of-the-new-year-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पुलिस कमिश्नर ने नए साल की पहली क्राइम मीटिंग में एडीसीपी, एसीपी की क्लास लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पुलिस कमिश्नर ने नए साल की पहली क्राइम मीटिंग में एडीसीपी, एसीपी की क्लास लगाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:56 PM IST
विज्ञापन
पुलिस आफिस सभागार मे आयोजित क्राइम मीटिंग मे शामिल पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बुधवार को नए साल की पहली क्राइम मीटिंग में एडीसीपी और एसीपी की क्लास लगाई। उन्हें आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण और शिकायतकर्ताओं के संतुष्टि के स्तर को बेहतर करने का निर्देश दिए। काकादेव, फीलखाना, रावतपुर, ग्वालटोली, कल्याणपुर, बिधनू, शिवराजपुर, बिठूर के थानेदारों को अपराध रोकने, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर फटकारा। कुछ थानेदारों को अल्टीमेटम मिला है।
क्राइम मीटिंग के लिए दोपहर तीन बजे सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थानेदारों को पुलिस सभागार में बुलाया गया। पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले आईजीआरएस में आई शिकायतें और उनके निस्तारण की रिपोर्ट ली। खराब प्रदर्शन वाले थानेदारों से नाराजगी जताई। इनामी अपराधियों की धरपकड़, मादक और नशीले पदार्थों की कार्रवाई की जानकारी की। चोरी, लूट, छिनैती की वारदात में माल बरामदगी के बारे में बारी बारी से रिपोर्ट ली। जेसीपी अपराध विनोद कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी, डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
साउथ जोन रहा सबसे आगे
सभी बिंदुओं पर साउथ जोन सबसे आगे रहा। यहां वांछितों, वारंटियों और इनामी अपराधियों के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई हुई। आईजीआरएस में भी अच्छी रैंक थी। दूसरे नंबर पर पूर्वी, तीसरे पर पश्चिमी और चौथे नंबर पर सेंट्रल जोन रहा। सीपी ने बैठक से पूर्व सचेंडी में किशोरी से दुष्कर्म की घटना का जिक्र किया। सभी को चेतावनी देते हुए कानून सभी के लिए एक समान बताया।
Trending Videos
क्राइम मीटिंग के लिए दोपहर तीन बजे सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थानेदारों को पुलिस सभागार में बुलाया गया। पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले आईजीआरएस में आई शिकायतें और उनके निस्तारण की रिपोर्ट ली। खराब प्रदर्शन वाले थानेदारों से नाराजगी जताई। इनामी अपराधियों की धरपकड़, मादक और नशीले पदार्थों की कार्रवाई की जानकारी की। चोरी, लूट, छिनैती की वारदात में माल बरामदगी के बारे में बारी बारी से रिपोर्ट ली। जेसीपी अपराध विनोद कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी, डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साउथ जोन रहा सबसे आगे
सभी बिंदुओं पर साउथ जोन सबसे आगे रहा। यहां वांछितों, वारंटियों और इनामी अपराधियों के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई हुई। आईजीआरएस में भी अच्छी रैंक थी। दूसरे नंबर पर पूर्वी, तीसरे पर पश्चिमी और चौथे नंबर पर सेंट्रल जोन रहा। सीपी ने बैठक से पूर्व सचेंडी में किशोरी से दुष्कर्म की घटना का जिक्र किया। सभी को चेतावनी देते हुए कानून सभी के लिए एक समान बताया।
