{"_id":"681d862301f66dbba308407f","slug":"kanpur-sirens-will-installed-at-intersections-ring-simultaneously-in-danger-security-increased-at-47-places-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: चौराहों पर लगेंगे सायरन…खतरे पर एक साथ बजेंगे, 47 जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा और सतर्कता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: चौराहों पर लगेंगे सायरन…खतरे पर एक साथ बजेंगे, 47 जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा और सतर्कता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 09 May 2025 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: गुरुवार देर रात हुए हमलों के बाद कमिश्नरी पुलिस ने सुरक्षा का बैकअप प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर के चौराहों पर सायरन लगेंगे, जो खतरे की स्थिति में एक साथ बजेंगे।

पनकी पावर हाउस के गेट पर खड़े गार्ड
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
भारत-पाक के बीच गुरुवार की रात शुरू हो गए हमलों के बाद पुलिस ने सुरक्षा का बैकअप प्लान तैयार किया है। सायरन बजते ही तुरंत घर, दुकान, कार्यालय, प्रतिष्ठानों और अन्य जगहों की लाइटें बुझा दी जाएंगी, जबकि चालक अपने वाहनों के इंजन बंद कर देंगे। इससे दुश्मनों को आवासीय क्षेत्रों की लोकेशन नहीं मिल सकेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
इस व्यवस्था के लिए शहर में वन बटन ऑपरेशन की व्यवस्था होने जा रही है, जिसमें एक साथ शहर भर में सायरन की आवाज आएगी। इसे एक स्थान से संचालित किया जाएगा। सायरन सभी प्रमुख चौराहों पर लगाने की तैयारी है। इन सायरन को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पनकी पावर हाउस प्लांट
- फोटो : amar ujala
रेड लाइट बंद करने की व्यवस्था करने के निर्देश
ब्लैकआउट के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों में लाइटें, निजी कंपनियों के डिस्प्ले बोर्ड, सोलर लाइटें नहीं बुझाई जा सकी थीं। मोबाइल कंपनियों के टावरों में रेड लाइट जल रही थी। पुलिस ने मोबाइल कंपनियों के अफसरों से रेड लाइट बंद करने की व्यवस्था करने को कहा है।
ब्लैकआउट के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों में लाइटें, निजी कंपनियों के डिस्प्ले बोर्ड, सोलर लाइटें नहीं बुझाई जा सकी थीं। मोबाइल कंपनियों के टावरों में रेड लाइट जल रही थी। पुलिस ने मोबाइल कंपनियों के अफसरों से रेड लाइट बंद करने की व्यवस्था करने को कहा है।

पनकी पावर हाउस प्लांट
- फोटो : amar ujala
अस्पतालों में किया जाएगा बैकअप की व्यवस्था
ब्लैकआउट के दौरान यदि केस्को शट डाउन करता है तो हॉस्पिटल में बैकअप की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि ऑपरेशन का बैकअप पहले से मौजूद हो। अस्पताल में चौतरफा ब्लैक पन्नी लगाई जाए। यहां लाइट बाहर न दिखाई दे। एंबुलेंस के आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर की भी व्यवस्था पहले से की जाएगी।
ब्लैकआउट के दौरान यदि केस्को शट डाउन करता है तो हॉस्पिटल में बैकअप की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि ऑपरेशन का बैकअप पहले से मौजूद हो। अस्पताल में चौतरफा ब्लैक पन्नी लगाई जाए। यहां लाइट बाहर न दिखाई दे। एंबुलेंस के आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर की भी व्यवस्था पहले से की जाएगी।

पनकी पावर हाउस प्लांट
- फोटो : amar ujala
हेड लाइट को किया जाएगा आधा पेंट
एंबुलेंस, खाद्य वाहन, गैस सिलेंडर, दुग्ध वाहनों की हेड लाइट को आधा पेंट किया जाएगा। इससे उनकी रोशनी ऊपर न जाकर नीचे सड़क पर दिखाई दे। वहीं केस्को के अधिकारियों से मिलकर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को एक साथ शटडाउन करने की व्यवस्था भी की जा रही है। घरेलू मीटर की ग्रीन लाइट को टेप लगाने की तैयारी चल रही है।
एंबुलेंस, खाद्य वाहन, गैस सिलेंडर, दुग्ध वाहनों की हेड लाइट को आधा पेंट किया जाएगा। इससे उनकी रोशनी ऊपर न जाकर नीचे सड़क पर दिखाई दे। वहीं केस्को के अधिकारियों से मिलकर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को एक साथ शटडाउन करने की व्यवस्था भी की जा रही है। घरेलू मीटर की ग्रीन लाइट को टेप लगाने की तैयारी चल रही है।