Kanpur: बड़ा चौराहा होगा और बड़ा…द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा, पुलिस का नगर निगम के अफसरों के साथ निरीक्षण
Kanpur News: कानपुर में जाम खत्म करने के लिए बड़ा चौराहा का विस्तार और द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा। साथ ही, मॉडल 2026 के तहत हाईटेक पार्किंग वाले चौराहे विकसित होंगे।
विस्तार
कानपुर में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस, नगर निगम, मेट्रो, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग मिलकर कार्य करने जा रहे हैं। इसमें जहां कारण दूर होंगे वहीं चौराहों के आकार बढ़ाने की योजना बनी है, जिसकी शुरुआत बड़ा चौराहा और द चाट चौराहे से हो रही है। सोमवार को पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और मेट्रो के अधिकारियों ने बड़ा चौराहा, नरोना चौराहा, घंटाघर का निरीक्षण किया। स्वरूपनगर में दि चाट चौराहे को वनवे करने पर सहमति बनी। इसे जल्द लागू किया जाएगा।
शहर में अपराध से कहीं ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या है। यह स्थित सुबह और शाम को लगभग हर चौराहे और तिराहे की है। जीटी रोड के किनारे से गुजरी मंधना अनवरगंज रेलवे क्रॉसिंग का भी यही हाल रहता है। पूर्व में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई समेत अन्य विभागों ने कवायद की। सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के बोझ में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए नए सिरे से प्लानिंग की गई है।
द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने पिछले दिनों एडीसीपी, एसीपी और थानेदारों को उनके क्षेत्र में कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कुछ जगहों पर अभियान चला, लेकिन उसका कोई खास नतीजा नहीं निकला। सोमवार को एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बड़ा चौराहा, नरोना चौराहा, घंटा चौराहा, रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। नगर निगम, मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत हुई। बड़ा चौराहे के आकार बढ़ाने की प्लानिंग पर सहमति हुई, जबकि द चाट चौराहे को वन-वे किया जाएगा। यह आर्यनगर या स्वरूपनगर तिराहे से किस तरफ प्रतिबंधित रहेगा इस पर विचार किया जा रहा है।
मॉडल 2026 चौराहे बनाए जाएंगे
डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि कई जगह मॉडल 2026 चौराहे बनाए जाएंगे। यह ट्रैफिक के साथ ही सौंदर्यीकरण की नजर से बेहतर रहेंगे। इसकी प्लानिंग नगर निगम कर रहा है। पहले चरण में किसी चार चौराहों को लिया जाएगा जहां से 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग में पेयजल, शौचालय और ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक समस्या को लेकर सभी एसीपी को उनके क्षेत्र के चौराहों की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें सात दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। यहां पर क्या-क्या हो सकता है। मूल समस्या और तकनीकी दिक्कतें क्या हैं इसको भी रिपोर्ट में देना होगा।
आईआईटी से नहीं बनी बात
पिछले दिनों कमिश्नरी पुलिस और आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ बातचीत हुई थी। इसमें मॉनीटरिंग, भीड़ को देखकर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, जाम का अलर्ट, चौराहों के सर्वे पर विचार विमर्श हुआ। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संस्थान के विशेषज्ञों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए बजट की आवश्यकता पड़ेगी। इस मद में बजट पुलिस के पास नहीं है।
बड़ा चौराहा का आकार और बड़ा किया जाएगा। नरोना चौराहा, घंटाघर, रामादेवी चौराहों के स्वरूप में परिवर्तन होगा। निरीक्षण कर लिया गया है। पहले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी। -अंजलि विश्वकर्मा, एडीसीपी पूर्वी
स्वरूपनगर के दि चाट चौराहे पर जल्द ही वनवे कर दिया जाएगा। शहर में मॉडल 2026 चौराहे भी बनाए जाएंगे। इस पर नगर निगम के साथ मिलकर जल्द ही कार्य शुरू होगा। -रवींद्र कुमार, डीसीपी ट्रैफिक
