Kanpur Theft: सराफा दुकान का कारीगर 25 लाख के जेवर लेकर भागा, CCTV में कैद हुआ आरोपी…जांच में जुटी पुलिस
Kanpur News: नयागंज क्षेत्र में सराफा दुकान का कारीगर 25 लाख के सोने के जेवर लेकर भाग गया। दुकान में लगे सीसीटीवी में आरोपी कैद हुआ है। कारोबारी ने कलक्टरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विस्तार
कानपुर के नयागंज में सराफा दुकान में काम करने वाला कारीगर 25 लाख रुपये कीमत के 250 ग्राम सोने के जेवर लेकर भाग निकला। कारोबारी ने सोमवार शाम कलक्टरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कारीगर मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। करीब छह माह से दुकान में कार्य कर रहा था। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

फीलखाना क्षेत्र निवासी अनूप सामंता की लक्ष्मी मार्केट में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। उनके मुताबिक करीब छह माह पहले से बारासात निश्चिंतपुर निवासी कारीगर अरुप गोस्वामी उनके पास काम कर रहा था। वह दुकान पर ही सोता था। रविवार रात करीब दो बजे अरुप दुकान पर बने हुए जेवर लेकर भाग निकला। सोमवार दोपहर 12 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
तब उन्हें कारीगर नहीं मिला और बने हुए गहने भी गायब थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो गोस्वामी जेवर निकालते हुए नजर आया। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल, चेयरमैन किशोर सक्सेना आदि के साथ वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

अब तक सोना चुराने की हुई घटनाएं
- दिसंबर 2022: पश्चिम बंगाल मिदिनापुर के रिंटू मांझी सर्राफा कारोबारी सुनील अग्रवाल और एक अन्य ज्वैलर्स का सवा किलो सोना लेकर भाग निकला था।
- दिसंबर 2022 : पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी कारीगर प्रीतम मंडल चौक सर्राफा के सर्राफा कारोबारी तापस का 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था।
- दिसंबर 2023: महाराष्ट्र का संपत राव लावटे, पत्नी संध्या लावटे और साले महेश मस्के सोना टेस्टिंग और गलाने के नाम पर कई कारोबारियों का करीब 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ कैश लेकर फरार हो गए थे।
- दिसंबर 2024: गोविंदनगर स्थित सेठ राधाकृष्ण ज्वैलर्स के यहां से तीन कारीगर 28 लाख कीमत के गहने और सोना लेकर भाग निकले थे।
- जनवरी 2025: शास्त्रीनगर में ओम साईं ज्वैलर्स के यहां से चोर सोना मुंह में डाल कर फरार हो गए थे। घटना का वीडियो वायरल हो गया था।