{"_id":"69737e1bdbac6118ca02a8b3","slug":"kanpur-thief-broke-into-locked-house-and-upon-seeing-police-he-threatened-if-you-come-inside-i-ll-shoot-you-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: बंद मकान में घुसा चोर, पुलिस देख बोला- अंदर आए…तो गोली मार दूंगा, पुलिसकर्मियों ने साहस दिखा दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: बंद मकान में घुसा चोर, पुलिस देख बोला- अंदर आए…तो गोली मार दूंगा, पुलिसकर्मियों ने साहस दिखा दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: कल्याणपुर में अधिवक्ता अंकुर दीक्षित के बंद मकान में घुसे चोर ने पकड़े जाने के डर से खुद को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने साहस दिखाते हुए उसे घर के अंदर घुसकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
- फोटो : Amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के कल्याणपुर में अधिवक्ता के बंद मकान में शुक्रवार को शातिर चोर घुस गया। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख शातिर बोला अंदर आए, तो गोली मार दूंगा। खुद को भी गोली मार लूंगा। साहस दिखाते हुए दरोगा अंदर घुसे और शातिर को दबोच लिया। कल्याणपुर के इंद्रा नगर निवासी अंकुर दीक्षित पेशे से अधिवक्ता हैं।
Trending Videos
परिवार में पत्नी श्रद्धा और एक बेटा है। अंकुर ने बताया की उन्होंने एक साल पहले बाल कृष्ण दीक्षित से मकान खरीदा था। खरीदने के बाद वह मकान में डबल ताले डालकर अपने पैतृक घर में ही रहते है। शुक्रवार को उनके बंद मकान में एक शातिर चोर घुस गया। स्थानीय लोगों ने उसे घुसते देखा, तो उन्होंने मकान मालिक और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर शातिर को दबोचा
शातिर को जब बाहर आने को कहा, तो उसने पुलिस से कहा अंदर मत आना गोली मार दूंगा और खुद को भी मार लूंगा। इसके बाद पुलिस दबाव में आ गई, लेकिन साहस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर शातिर को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आवास विकास निवासी संदीप बताया। पुलिस शातिर को थाने ले गई। थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि शातिर को पकड़कर पूछताछ हो रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
