{"_id":"6963f0f18faa62abfd0bfdd3","slug":"kanpur-wife-and-two-and-a-half-year-old-child-murdered-in-a-dispute-over-drinking-alcohol-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"kanpur: शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पत्नी और ढाई साल के बच्चे की हत्या, आरोपी युवक फरार... पुलिस मौके पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
kanpur: शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पत्नी और ढाई साल के बच्चे की हत्या, आरोपी युवक फरार... पुलिस मौके पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
पुलिस मौके पर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर क्षेत्र के गोपालपुर के मजरा सर्देपुर में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद होने पर युवक ने पत्नी व ढाई साल के बच्चे को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। आरोपी फरार है और पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
पत्नी पांच माह की थी गर्भवती फिर भी...
आरोपी सुरेन्द्र कमाई को लेकर लगातार कुछ नहीं करता था। वह कभी ट्रक में खलासी का काम कर लेता था तो कभी मजदूरी करता था। घर का खर्च भी बमुश्किल चलता था। इसके बाद उस कमाई को शराब के नशे में उड़ाता रहता था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी रूबी से अक्सर विवाद होता रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूबी मौजूदा समय पांच माह की गर्भवती थी। बावजूद इसके विवाद होने पर सुरेन्द्र का दिल नहीं पसीजा और उस पर इस कदर गुस्सा हावी हुआ कि गर्भवती पत्नी रूबी व बच्चे लवांश पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।