{"_id":"69711644085fe426520da56d","slug":"kanpur-woman-dies-after-being-beaten-by-husband-in-domestic-dispute-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: घरेलू कलह में पति की पिटाई से महिला ने दम तोड़ा, पुलिस ने गैरइरादतन हत्या में दर्ज की एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: घरेलू कलह में पति की पिटाई से महिला ने दम तोड़ा, पुलिस ने गैरइरादतन हत्या में दर्ज की एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराजपुर में घरेलू कलह में पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। विवाद का कारण महिला का काफी देर तक मोबाइल पर बतियाना बताया जा रहा है।
महोली गांव के महेश प्रजापति चाट का ठेला लगाता है। मंगलवार की रात उसका पत्नी सोनी (35) से फोन पर अधिक देर तक बात करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान धक्का लगने से सोनी दीवार से टकरा गई। सिर पर गंभीर चोट आई।
Trending Videos
महोली गांव के महेश प्रजापति चाट का ठेला लगाता है। मंगलवार की रात उसका पत्नी सोनी (35) से फोन पर अधिक देर तक बात करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान धक्का लगने से सोनी दीवार से टकरा गई। सिर पर गंभीर चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे बेटे हर्षित तथा आर्या
- फोटो : अमर उजाला
बुधवार की सुबह मायके वालों ने सरसौल की सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। महेश प्रजापति को हिरासत में लिया। सोनी के तीन बेटे अनिकेत, हर्षित और आर्या हैं।
