सब्सक्राइब करें

PHOTOS: नम आंखों के साथ कांपते हाेंठों से निकली पुकार ''एक साथ चली गईं 7 होनहार बेटियां''

सुधीर अग्रवाल, अमर उजाला, चित्रकूट Updated Wed, 18 Jul 2018 07:37 AM IST
विज्ञापन
Last rites of students killed in Chitrakoot accident
चिता में शव रखे जाने पर लिपटने को दौड़ पड़े परिजन, गमगीन माहौल
आठ किलोमीटर का फासला और मंगलवार को एक समय पर नौ शवों का अंतिम संस्कार करने की तैयारी हो रही थी। आस-पास के तमाम ग्रामीण गमजदा थे। शवों को जब चिता में रखने का नंबर आया तो महिलाओं के साथ पुरुष भी दहाड़े मारकर रो पड़े। कुछ लोग तो शव से लिपटने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ग्रामीणों ने संभालकर अलग किया। सभी के कांपते होंठ व नम आंखें बस यहीं कह रहीं थी कि 'ऐसा मंजर तो पहले नहीं दिखा सात होनहार बेटियां एक साथ हमेशा के लिए दुनिया से चली गईं।' 

ये नजारा था चित्रकूट के एक श्मशान घाट का। 

आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- जो भी वहां पहुंचा उसकी आंखों में आंसू आ गए...

 

Trending Videos
Last rites of students killed in Chitrakoot accident
घर से शव ले जाते समय चीखती चिल्लती महिलाएं

चित्रकूट बरगढ़-मऊ के बीच में बसे बोझ, मुर्का व अरवारी गांव का नजारा सुबह ऐसा था कि जो भी वहां पहुंचा उसकी आंखों में आंसू आ गए। सोमवार को झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सुचेता कालोनी के पास डंपर की टक्कर से टेंपो सवार सात छात्राओं समेत नौ की मौत का मंजर देखने वाले आक्रोशित व भयभीत थे तो मंगलवार को यही लोग द्रवित हो उठे।

आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- रातों-रात सभी 9 मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया...

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Last rites of students killed in Chitrakoot accident
चिता के साथ धुआं हुईं उम्मीदें

महावीर का डेरा, कछारपुरवा व गडरियनपुरवा में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मृत छात्राओं कविता, सविता, सोनम, छाया, प्रमिला, रंगीला व साधना के अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले रातों-रात मुख्यालय में सभी नौ मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया।


आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- सरकारी रवैये को लेकर हर एक के मन में गुस्सा...

 

Last rites of students killed in Chitrakoot accident
शव रखे जाने पर लिपटने को दौड़ पड़े परिजन, गमगीन माहौल

सुबह पांच बजे शव परिजनों को सौंपे गए लेकिन साथ ही पुलिस बल भी गांव पहुंचा। एक साथ सात बेटियों की अंतिम विदाई देख हर चेहरे पर रुलाई ला रही थी तो हादसों की रोकथाम की कोशिशें बातों तक सिमट जाने के सरकारी रवैये को लेकर हर एक के मन में गुस्सा था।


आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- हाइवे पर बढ़ते हादसे...

 

विज्ञापन
Last rites of students killed in Chitrakoot accident
शवों के पास रोते-बिलखते परिजन

इसे लेकर परिवारों में ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग गम और गुस्से में नजर आए। आए दिन हाइवे पर बढ़ते हादसों के बावजूद प्रशासनिक अमले की पहल को ग्रामीणों ने नाकाफी बताया और इस पर रोकथाम के उपाय करने की बात करते रहे। उधर मृतक चालक दर्शन व उसके दोस्त मानिकचंद्र का भी उनके गांव में अंतिम संस्कार कराया गया।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed