सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Mother and daughter drowned while bathing in Kannauj

UP: 'मां, मेरी एक फोटो खींच दो...', फोन उठाते समय फिसल गया प्रीति का पैर; स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबकर मौत

अमर उजाला नेटवर्क, कन्नौज Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 20 Oct 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार

कन्नौज में स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबकर मौत हो गई। कानपुर से त्योहार पर परिवार गांव आई था। कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव मिले। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

Mother and daughter drowned while bathing in Kannauj
मां-बेटी की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली जैसे रोशनी के पर्व की सुबह कन्नौज के फराहरन गांव के एक परिवार के लिए काल गई। गंगा स्नान के दौरान एक किशोरी के गहरे पानी में फिसलकर डूबने पर उसे बचाने गई मां भी लहरों में समा गई। साथ गई एक और महिला किसी तरह हाथ-पैर चलाकर तैरकर बाहर निकल आई।
Trending Videos


यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। गुरुसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फराहरन गांव निवासी प्रीति (38) पत्नी लक्ष्मण मिश्रा, उनकी बेटी निशा (15) और पड़ोसी महिला सुनीता (46) पत्नी प्रदीप शुक्ला गंगा स्नान के लिए निकली थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


साथ में प्रीति की दो छोटी बेटियां मुस्कान (8) और उन्नति (5) भी थीं। परिवार कानपुर में रहता है, और लक्ष्मण मिश्रा एक निजी संस्था में नौकरी करते हैं। दीपावली मनाने के लिए वे तीन-चार दिन पहले गांव आए थे।गंगा तट पर पहुंचकर प्रीति ने खुद और अपनी दोनों छोटी बेटियों को स्नान कराकर किनारे बैठा दिया था। 

इस दौरान निशा चबूतरे पर खड़ी थी और उसने मां से कहा कि "मां, मेरी एक फोटो खींच दो। जैसे ही प्रीति मोबाइल उठाने लगीं, तभी निशा का पैर फिसल गया और वह गंगा के गहरे पानी में चली गई। बेटी को डूबते देख प्रीति और सुनीता भी तुरंत पानी में कूद गईं।
 

कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव मिले
सुनीता हाथ-पैर चलाकर किसी तरह तैरकर बाहर आ गईं, लेकिन प्रीति और निशा लहरों में समा गईं। सूचना मिलते ही नौरंगपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव सद्दूपुर के पास गंगा से बरामद हुए।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed