{"_id":"68f6632dab4d0c45070e108d","slug":"mother-and-daughter-drowned-while-bathing-in-kannauj-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मां, मेरी एक फोटो खींच दो...', फोन उठाते समय फिसल गया प्रीति का पैर; स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मां, मेरी एक फोटो खींच दो...', फोन उठाते समय फिसल गया प्रीति का पैर; स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबकर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, कन्नौज
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
कन्नौज में स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबकर मौत हो गई। कानपुर से त्योहार पर परिवार गांव आई था। कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव मिले। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मां-बेटी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली जैसे रोशनी के पर्व की सुबह कन्नौज के फराहरन गांव के एक परिवार के लिए काल गई। गंगा स्नान के दौरान एक किशोरी के गहरे पानी में फिसलकर डूबने पर उसे बचाने गई मां भी लहरों में समा गई। साथ गई एक और महिला किसी तरह हाथ-पैर चलाकर तैरकर बाहर निकल आई।
यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। गुरुसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फराहरन गांव निवासी प्रीति (38) पत्नी लक्ष्मण मिश्रा, उनकी बेटी निशा (15) और पड़ोसी महिला सुनीता (46) पत्नी प्रदीप शुक्ला गंगा स्नान के लिए निकली थीं।
साथ में प्रीति की दो छोटी बेटियां मुस्कान (8) और उन्नति (5) भी थीं। परिवार कानपुर में रहता है, और लक्ष्मण मिश्रा एक निजी संस्था में नौकरी करते हैं। दीपावली मनाने के लिए वे तीन-चार दिन पहले गांव आए थे।गंगा तट पर पहुंचकर प्रीति ने खुद और अपनी दोनों छोटी बेटियों को स्नान कराकर किनारे बैठा दिया था।
इस दौरान निशा चबूतरे पर खड़ी थी और उसने मां से कहा कि "मां, मेरी एक फोटो खींच दो। जैसे ही प्रीति मोबाइल उठाने लगीं, तभी निशा का पैर फिसल गया और वह गंगा के गहरे पानी में चली गई। बेटी को डूबते देख प्रीति और सुनीता भी तुरंत पानी में कूद गईं।

Trending Videos
यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। गुरुसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फराहरन गांव निवासी प्रीति (38) पत्नी लक्ष्मण मिश्रा, उनकी बेटी निशा (15) और पड़ोसी महिला सुनीता (46) पत्नी प्रदीप शुक्ला गंगा स्नान के लिए निकली थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ में प्रीति की दो छोटी बेटियां मुस्कान (8) और उन्नति (5) भी थीं। परिवार कानपुर में रहता है, और लक्ष्मण मिश्रा एक निजी संस्था में नौकरी करते हैं। दीपावली मनाने के लिए वे तीन-चार दिन पहले गांव आए थे।गंगा तट पर पहुंचकर प्रीति ने खुद और अपनी दोनों छोटी बेटियों को स्नान कराकर किनारे बैठा दिया था।
इस दौरान निशा चबूतरे पर खड़ी थी और उसने मां से कहा कि "मां, मेरी एक फोटो खींच दो। जैसे ही प्रीति मोबाइल उठाने लगीं, तभी निशा का पैर फिसल गया और वह गंगा के गहरे पानी में चली गई। बेटी को डूबते देख प्रीति और सुनीता भी तुरंत पानी में कूद गईं।
कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव मिले
सुनीता हाथ-पैर चलाकर किसी तरह तैरकर बाहर आ गईं, लेकिन प्रीति और निशा लहरों में समा गईं। सूचना मिलते ही नौरंगपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव सद्दूपुर के पास गंगा से बरामद हुए।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुनीता हाथ-पैर चलाकर किसी तरह तैरकर बाहर आ गईं, लेकिन प्रीति और निशा लहरों में समा गईं। सूचना मिलते ही नौरंगपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी के शव सद्दूपुर के पास गंगा से बरामद हुए।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।