सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   MSME For Bharat Asim Arun said fragrance of Kannauj will spread globally through the International Trade Fair

MSME For Bharat: असीम अरुण बोले- अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर से वैश्विक स्तर पर महकेगी कन्नौज की सुगंध, ये भी कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 12 Sep 2025 09:56 PM IST
विज्ञापन
सार

MSME For Bharat Conclave In Kannauj: अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कन्नौज में स्वाद-सुगंध नाम से एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का प्रतिवर्ष आयोजन होगा। साथ ही, सबका साथ-सबका विकास सिद्धांत की तरह एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों को सहूलियतें मिलेंगी।

MSME For Bharat Asim Arun said fragrance of Kannauj will spread globally through the International Trade Fair
राज्य मंत्री असीम अरुण - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान है। प्रतिस्पर्धा और बजारीकरण के इस युग में छोटे-छोटे उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। सबका साथ-सबका विकास सिद्धांत के आधार एमएसएमई को सशक्त किया जाएगा और इसके लिए कन्नौज में स्वाद-सुगंध नाम से एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रेड फेयर प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कन्नौज की सुगंध वैश्विक स्तर पर महकेगी।

loader
Trending Videos

इत्रनगरी के जीटी रोड मकरंदनगर स्थित एमएल पैलेस होटल में आयोजित अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में यह उद्घोषणा प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने की। उन्होंने बताया कि एमएसएमई में पहले जहां निर्यात की दर 35 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई है। नवीन उद्योगों की प्रतिस्थापना से एमएसएमई में एक नई क्रांति आई है और कई तरह के नवाचार और स्टार्टअप शुरू होने से अलग तरह का परिवर्तन भी आया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उद्यमियों को ऑनलाइन व्यवसाय के लिए प्रेरित करेंगे
उद्यमियों और उनसे जुड़े कामगारों के हितों की चिंता करना सरकार का प्रयास रहा है और एमएसएमई मंत्रालय इस दिशा में काम भी कर रहा है। कन्नौज की पहचान इत्र उद्योग से है। इसलिए प्रति वर्ष ''''स्वाद-सुगंध'''' नाम से एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आयोजन प्रति वर्ष किया जाएगा। इसके अलावा छोटे उद्यमियों को ऑनलाइन व्यवसाय के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे वह अपने उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म से बेच सकेंगे और उनको एक मंच भी मिलेगा।

दूसरे सत्र में इन्होंने रखे विचार
इससे पहले मंत्री के साथ डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन के द्वितीय सत्र में कल के एमएसएमई विषय पर इंदु वैष्णव इंडस्ट्रीज संडीला हरदोई के चेयरमैन लक्ष्मीरमन शुक्ला, द अतर्स एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन कन्नौज के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, ग्लोबल फोरम फॉर कन्नौज इत्र उद्योग के चेयरमैन विवेक नारायण मिश्र ने विचार रखे।



उद्यमियों के सवालों के दिए जवाब
तृतीय सत्र में स्थानीय अवसर और चुनौतियां विषय पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग संघ फर्रुखाबाद के अध्यक्ष कपिल साध, लघु उद्योग भारती हरदोई के अध्यक्ष सजीव अग्रवाल व लघु उद्योग भारती कन्नौज के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, हरदोई की युवा उद्यमी पारिशा तिवारी, हरदोई के प्रमुख उद्यमी बालकृष्ण जिंदल ने परिचर्चा में भाग लिया। वहीं, एमएसएमई विशेषज्ञ के तौर पर एफएफडीसी के प्रधान निदेशक डॉ. शक्ति विनय शुक्ल, जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त धनंजय कुमार सिंह ने उद्यमियों के सवालों के जवाब दिए। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशुतोष दुबे के संचालन में हुए कार्यक्रम में कन्नौज, फर्रुखाबाद व हरदोई के कई उद्यमियों ने भाग लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed