Muharram Procession: आज और कल बदल रहेगा यातायात, CP ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, ये है सुरक्षा प्लान
Kanpur News: मोहर्रम जुलूस के चलते शुक्रवार शाम से शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था जुलूस की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

विस्तार
मोहर्रम के प्रत्येक ताजिये की सुरक्षा 24 घंटे में पुख्ता कर लें। इसके बाद कमी रहने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। यह निर्देश गुरुवार को मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि पिछली समस्याओं का समाधान कर लिया गया है।

सभी समस्याओं को हल करने के लिए ज्वांइट कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है, जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। अभ्यास सत्र में चारों जोन की सात क्यूआरटी और 264 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। पूरा सुरक्षा प्लान तैयार है।
एक नजर में मोहर्रम का सुरक्षा प्लान
- कोई भी अवांछनीय तत्व जुलूस में आए तो पुलिस को बताएं।
- पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजन पर नजर रखेंगे।
- जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाला जाए।
- संदेशों को बगैर पुष्टि किए आगे न बढ़ाएं।
- स्पीकर का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें।
- लोहे की राड में झंडा लगाकर निकलने में मनाही।
आज और कल बदल रहेगा यातायात
मोहर्रम जुलूस के चलते शुक्रवार शाम से शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था जुलूस की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
शाम 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक
- रावतपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एकता चौराहा से लेकर रामलला होते हुए नीलम मेमोरियल तिराहा तक दो पहिया वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य जाएंगे।
शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक
- एकता चौराहे से दो पहिया वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन नीलम मेमोरियल तिराहा तक नहीं जा सकेगा।
- मसवानपुर चौराहा से कोई भी भारी मध्यम वाहन विजयनगर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। ये वाहन दलहन क्राॅसिंग से गीता नगर क्राॅसिंग अथवा जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- डबल पुलिया से कोई भी भारी अथवा मध्यम वाहन मसवानपुर चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन विजयनगर से फजलगंज, जरीबचौकी होते हुए दलहन क्राॅसिंग से अपने गंतव्य को और जा सकेंगे।
शुक्रवार रात्रि 10 बजे से शनिवार कार्यक्रम की समाप्ति तक
- भौंती की तरफ आने वाले भारी मध्यम वाहन विजयनगर से फजलगंज की तरफ न जाकर विजयनगर चौराहे से बाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री शारदानगर क्राॅसिंग से जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- अफीमकोठी, घंटाघर, पीरोड से आने वाले मध्यम व भारी वाहन फजलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन जरीबचौकी से रावतपुर क्राॅसिंग, शारदानगर क्राॅसिंग से अपने बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- परेड से लाल इमली चौराहे की ओर जाने वाले वाहन परेड चौराहे से म्योरमिल, एमजी काॅलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- यतीमखाना चौराहे से साइकिल मार्केट होते हुए लाल इमली चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन सद्भावना चौकी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से लाल इमली चौराहा तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सिलवर्टन तिराहा से बाएं होते हुए एमजी काॅलेज चौराहा से मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे
- छह बंगलिया चौराहा से शनिदेव तिराहा कर्नलगंज से बाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन शनिदेव तिराहा, कर्नलगंज चौराहा से दाएं मुड़कर कायस्थाना तिराहा से अपने बाएं होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- कंपनी बाग की तरफ से आने वाला यातायात भैरो घाट तिराहा, ग्वालटोली कट, वीआईपी रोड तिराहा, टेक्को तिराहा से दाएं ग्वालटोली चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन भैरोघाट, ग्वालटोली, टेफ्को से ग्रीन पार्क चौराहा से दाएं मुड़कर एमजी काॅलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से आने वाला यातायात सिलवर्टन तिराहे से दाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सिलवर्टन तिराहे से बाएं मुड़कर एमजी काॅलेज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गंगा बैराज पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने बैरिकेडिंग लगाकर उन्नाव की तरफ से आने वाला यातायात बनियापुरवा होते हुए अपने गंतव्य को सकेगा।
- कर्बला चौराहे, चिड़ियाघर रोड से कर्बला चौराहा की तरफ आने वाले वाहन मैनावती मार्ग पर जा सकेंगे।
- खेड़िया चौराहा से आने वाले वाहन नवाबगंज थाना क्षेत्र की तरफ जा सकेंगे।
- कंपनी बाग चौराहा से कर्बला चौराहा की तरफ आने वाला यातायात नवाबगंज तथा रावतपुर की तरफ जा सकेंगे।
- रावतपुर से कंपनी बाग चौराहा की तरफ आने वाला यातायात जीटी रोड की तरफ जा सकेंगे।
- रानी घाट चौराहा, रेव थ्री चौराहा, मटका चौराहा पर भी जुलूस के आने के समय यातायात में बदलाव किया जाएगा। ऐसे में रानीघाट चौराहे से बाएं राजीव पेट्रोल पम्प की तरफ जा सकेंगे। रेवनी चौराहे से बाएं मुड़कर आभा नर्सिंग होम छह बंगलिया की ओर जा सकेंगे। मटका चौराहे से वाहन गैस्ट्रोलीवर से होते हुए स्वरूपनगर गोल चौराहे की तरफ जा सकेंगे।