{"_id":"687385627fef513d800341f7","slug":"orai-a-woman-came-to-the-district-after-being-angry-with-her-husband-police-reunited-her-with-her-family-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Orai: पति से नाराज होकर जिले में आई महिला, पुलिस ने परिजनों से मिलाया…सकुशल पहुंची घर, पढ़ें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Orai: पति से नाराज होकर जिले में आई महिला, पुलिस ने परिजनों से मिलाया…सकुशल पहुंची घर, पढ़ें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 13 Jul 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Orai News: महिला ने बताया कि पति से आपसी कहासुनी के चलते वह बिना किसी को बताए गुस्से में घर से निकल आई थी और जालौन तक पहुंच गई।

अपने पति के साथ महिला
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उरई में पति से नाराज होकर घर से निकली महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलवा दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर चली आई है। कोतवाली पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर उनके सुपुर्द कर दिया। डकोर पुलिस को शनिवार की देर रात सूचना मिली कि एक महिला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे गुमसुम बैठी है।

Trending Videos
इस पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसका सूर्यकली (20) पत्नी राकेश, बरुआ कटारे, थाना हलिया, जनपद मिर्जापुर बताया। महिला ने बताया कि उसका मायका मिर्जापुर में है और ससुराल राजस्थान के चुरू जिले के बिदासर कस्बे में स्थित है। पति से आपसी कहासुनी के चलते वह बिना किसी को बताए गुस्से में घर से निकल आई थी और जालौन तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सकुशल पहुंचाया घर
डकोर पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित थाने लाई और परिजनों को सूचना दी। महिला के पति राकेश पुत्र भीखाराम, निवासी वार्ड नं. 13, दर्जियों का टोला, थाना बिदासर, जनपद चुरू (राजस्थान) से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही राकेश डकोर कोतवाली पहुंचा और अपनी पत्नी की पहचान कर उसे अपने साथ सकुशल घर ले गया।