Orai: सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चार युवकों पर लगाया हत्या का आरोप, शव रखकर लगाया जाम
Orai News: ग्राम कुठौंद की ओर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मामले में परिजनों ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

विस्तार
उरई में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

कानपुर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसौल निवासी अंकित (19) के पिता पुत्तन व मां पुष्पा देवी की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इस कारण वह बंगरा में अपने मामा राम अवतार के यहां रहता था। वह पास के ही पेट्रोल पंप पर काम करके अपनी जीविका चलाता था।
परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप
मंगलवार की रात को वह किसी काम से ग्राम कुठौंदा की तरफ जा रहा था। तभी हादसे में उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, तो गुरुवार सुबह परिजनों ने बंगरा रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि उसको चार युवक बाइक से ले गए थे।
घटना के बाद से चारों युवक गायब हैं
उन्होंने हत्या करके शव को सड़क पर फेंक दिया है। घटना के बाद से ही चारों आरोपी गायब हैं। सूचना मिलते ही सीओ राम सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।