सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Orai patient who was to be discharged was made to lie on operation table two doctors three nurses suspended

Orai: डिस्चार्ज होने वाले मरीज को ऑपरेशन टेबल पर लिटाया, दो डॉक्टर…तीन नर्स निलंबित, प्राचार्य ने की कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 01 Aug 2025 08:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Orai News: उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डिस्चार्ज होने वाले मरीज को गलती से ऑपरेशन टेबल पर ले जाने की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के संज्ञान लेने के बाद दो डॉक्टरों और तीन नर्सों को निलंबित कर दिया गया है।

Orai patient who was to be discharged was made to lie on operation table two doctors three nurses suspended
पीडित बृजेश चौधरी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उरई मेडिकल कॉलेज में डिस्चार्ज होने वाले मरीज को चार घंटे तक ऑपरेशन टेबल पर लिटाने की लापरवाही को गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में ले लिया। दो सदस्यीय टीम ने जांच की। प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने डॉ. सुधांशु शर्मा, डॉ. विशाल व स्टाफ नर्स ऊषा देवी, अमरपाली, स्नेह प्रभा को निलंबित कर दिया है।

loader
Trending Videos

माधौगढ़ के डिकौली गांव निवासी ब्रजेश चौधरी (30) को आंतों में सूजन होने पर सोमवार को मेडिकल कॉलेज में वार्ड नंबर सात में भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने उसे दो दिन तक भर्ती रहने की सलाह दी थी। बुधवार को उसके डिस्चार्ज की तैयारी थी। इसी दौरान दो वार्डबॉय उसे जांच करवाने की बात कहकर ऑपरेशन थियेटर में ले गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

शरीर में कई जगहों पर मार्कर से गोले बना दिए
यहां ब्रजेश के ऑपरेशन की तैयारी होने लगी। ब्रजेश ने बताया था कि उसे ऑपरेशन के कपड़े पहना दिए गए और उसके शरीर में कई जगहों पर मार्कर से गोले बना दिए गए। उसने विरोध भी किया, तो स्टॉफ ने चुपचाप लेटे रहने की बात कहकर डांट दिया। वह लघुशंका जाने की बात कहकर किसी तरह ऑपरेशन थियेटर से भागकर वार्ड में पहुंचा।

दो सदस्यीय टीम की थी गठित
वहां मौजूद डॉक्टर से पूछा, तो उन्होंने कहा कि वार्डबॉय से गलती हुई है। दरअसल, एक अन्य व्यक्ति की आंत में गांठ होने पर ऑपरेशन होना था। इसके बदले वार्डबॉय उसे ले आए। युवक ने बताया कि अगर वह समय रहते वहां से नहीं भागता, तो शायद आज उसका ऑपरेशन भी हो गया होता। मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के संज्ञान में आने पर उन्होंने गुरुवार को दो सदस्यीय टीम गठित की थी।

दो डॉक्टर समेत पांच लोग निलंबित
इसमें प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी और डॉ. पुनीत अवस्थी ने जांच की। इस पर डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। प्राचार्य ने डॉ. सुधांशु शर्मा, डॉ. विशाल व स्टॉफ नर्स ऊषा देवी, अमरपाली, स्नेह प्रभा को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें प्राचार्य कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

मरीज को ओटी में बिना वजह ऑपरेशन के लिए लाने के मामले में जांच के बाद दो डॉक्टर और तीन नर्स को निलंबित करत हुए दफ्तर से संबद्ध किया गया है। जांच में मिला है कि यह सभी अपने कार्य पटल पर सतर्क नहीं थे। इससे यह घटना हुई।  -डॉ. अरविंद त्रिवेदी, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed