सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Orai The young man threw his two daughters into Yamuna and then jumped into it himself all three are missing

Orai: युवक ने दो बेटियों को यमुना में फेंककर खुद लगाई छलांग…तीनों लापता, पत्नी से कहासुनी के बाद उठाया था कदम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 19 Aug 2025 06:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Orai News: उरई में एक शख्स ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद अपनी दो बेटियों को यमुना नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। तीनों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

Orai The young man threw his two daughters into Yamuna and then jumped into it himself all three are missing
नदी में तलाश करती टीम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उरई में कई दिनों से मायके में रह रही पत्नी ने जब घर लौटने से इन्कार कर दिया तो गुस्साए पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। रविवार रात रज्जन निषाद (35) की फोन पर पत्नी से कहासुनी हो गई, इससे खफा रज्जन सोमवार सुबह करीब 10 बजे तीन मासूम बेटियों सुनैना (7), अला (5) और बाबू (2) को लेकर रामपुरा के जुहीखा पुल पर पहुंच गया। अला, बाबू को यमुना नदी में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी।

loader
Trending Videos

पहले बड़ी बेटी पिता का हाथ छुड़ाकर भाग गई, उसी ने लोगों को घटना की जानकारी दी। रात आठ बजे तक एसडीआएफ की टीम तीनों की तलाश नदी में करती रहीं लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा गांव निवासी रज्जन निषाद मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी तीन बेटियां सुनैना, अला और बाबू हैं। परिजनों ने बताया कि रज्जन शराब का आदी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

15 दिनों से पत्नी को लौटने के लिए कह रहा था
इसी वजह से उसका रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले पत्नी शारदा देवी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद शारदा ने औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के बड़ेरा गांव निवासी अपने पिता सुआलाल व मां निर्मला को फोन करके बुला लिया था। माता-पिता शारदा को लेकर बड़ेरा आ गए। तीन बेटियों को रज्जन के पास छोड़ दिया। करीब 15 दिनों से रज्जन लगातार पत्नी को मायके से लौट आने के लिए कह रहा था, लेकिन वह नहीं आई।

हाथ छुड़ाकर भागी थी बड़ी बेटी
रविवार की रात दोनों के बीच मोबाइल फोन पर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर रज्जन सोमवार की सुबह तीनों बेटियों को लेकर जुहीखा पुल पर पहुंच गया। रज्जन ने पहले बड़ी बेटी सुनैना को नदी में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग गई। इसके बाद उसने अला व बाबू को नदी में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी।

अब तक नहीं चला कोई पता
पानी अधिक होने से तीनों यमुना की तेज धारा में बह गए। सुनैना रोते हुए अंतिम संस्कार कर रहे लोगों के पास पहुंची और पूरी बात बताई। सूचना पर सीओ अंबुज चौधरी, तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से उनकी तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। रात आठ बजे तक टीम ने खोजबीन की उसके बाद कार्य रोक दिया।

युवक व दो मासूम बेटियों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही खोज लिया जाएगा। यमुना में बहाव तेज है इस वजह से दिक्कत हो रही है।  - कुमार वर्मा, एएसपी, जालौन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed