{"_id":"65e6d780748c3bd1e10893ba","slug":"posted-suicide-note-on-social-media-then-committed-suicide-by-hanging-deceased-accused-agency-operator-of-ha-2024-03-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सोशल मीडिया पर डाला सुसाइड नोट...फिर फंदा लगाकर दी जान, मृतक ने एजेंसी संचालक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सोशल मीडिया पर डाला सुसाइड नोट...फिर फंदा लगाकर दी जान, मृतक ने एजेंसी संचालक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 05 Mar 2024 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Etawah News: युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक एक एजेंसी संचालक के द्वारा 20 लाख रुपये का धोखाधड़ी का आरोप लगाने से प्रताड़ित था। उसने नोट में लिखा कि एजेंसी संचालक लगातार रुपये वसूलने का दबाव बना रहे थे।

मृतक की फाइल फोटो और सुसाइड नोट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इटावा जिले में एजेंसी संचालक के उत्पीड़न से परेशान होकर एक सेल्समैन ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर फंदा लगा लिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव एजेंसी के बाहर रखकर जाम लगा दिया।

Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। शहर के लालपुरा निवास अमित राठौर (30) एक एजेंसी में सेल्समैन का काम करते थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अमित ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने एक दो पेज के एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर डाला है। इसमें एजेंसी संचालक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। बताया कि एजेंसी संचालक उस पर जबरन 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे। लगातार 20 लाख रुपये की वसूली करने की बात कह रहे थे।
आरोपी एजेंसी संचालक दुकान बंद करके फरार
इससे क्षुब्ध होकर मैं जान दे रहा हूं। सुसाइड नोट की जानकारी पर परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने लालपुरा में एजेंसी के बाहर ही शव रख दिया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई है। परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी एजेंसी संचालक दुकान बंद करके फरार हो गया है।