{"_id":"697bb6821c2446f476081599","slug":"red-signal-of-disorder-in-the-green-corridor-kanpur-news-c-362-1-akb1003-140526-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: ग्रीन कॉरिडोर में अव्यवस्था का रेड सिग्नल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: ग्रीन कॉरिडोर में अव्यवस्था का रेड सिग्नल
विज्ञापन
कार्डियोलाॅजी के सामने ऑटो वालाें की अराजकता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
कानपुर। रावतपुर से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल के बीच यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया है। इस कॉरिडोर की गुरुवार को पड़ताल की तो पता चला कि कॉर्डियोलॉजी, जेके कैंसर जैसे महत्वपूर्ण अस्पताल के सामने ही ऑटो खड़े करके सवारियां उतारी व बैठाई जा रही हैं। इस वजह को एंबुलेंस भी नहीं निकल पा रही हैं जबकि एंबुलेंस के लिए ही ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
रावतपुर में पिलर नंबर 201 से 226 के बीच ग्रीन कॉरिडोर में गुरुवार को दोपहर 12:40 बजे के आसपास एक सरकारी एंबुलेंस कल्याणपुर की तरफ से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल की तरफ जा रही थी। दादी राणी मंदिर के सामने पहुंची तो वहां ऑटो आड़े तिरछे खड़े थे। इस वजह से एंबुलेंस के आगे वाले वाहन निकल नहीं पा रहे थे। एंबुलेंस ने सायरन बजाया तो ऑटो किनारे किए गए और एंबुलेंस कॉर्डियोलॉजी पहुंची।
इसी तरह दोपहर 12:45 बजे कॉर्डियोलॉजी गेट के बाहर ऑटो चालक सवारियां उतारते और बैठाते दिखाई दिए। गेट के पास में ही बैठा एक सिपाही अपनी मोटरसाइकिल में बैठकर मोबाइल चला रहा था। इस दौरान एक एंबुलेंस अस्पताल से बाहर निकलने में परेशानी हुई। इधर, जाम की फोटो खिंचते देख एक दारोगा, सिपाही व चार होमगार्ड सक्रिय हो गए। कॉर्डियोलॉजी के मुख्य द्वार के बाहर उन्होंने सवारी बैठा व उतार रहे लोगों का चालान करने लग। इसके बाद ऑटो लेकर चालक भागे तब स्थिति सामान्य हुई।
--
ये समस्याएं भी
- रावतपुर क्राॅसिंग से कॉर्डियोलॉजी की तरफ जाने वाली वाले लोग जेके कैंसर अस्पताल के पास के सामने पैदल ही डिवाइडर फांद कर सड़क पर आ रहे हैं। इससे भी जाम लगता है और एंबुलेंस फंसती है।
- रावतपुर स्टेशन के सामने से कॉर्डियोलॉजी की तरफ वाला रास्ता बेहद खराब है। गड्ढों की वजह से आवागमन में दिक्कत होती। यात्रियों का दर्द और भी बढ़ जाता है।
Trending Videos
रावतपुर में पिलर नंबर 201 से 226 के बीच ग्रीन कॉरिडोर में गुरुवार को दोपहर 12:40 बजे के आसपास एक सरकारी एंबुलेंस कल्याणपुर की तरफ से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल की तरफ जा रही थी। दादी राणी मंदिर के सामने पहुंची तो वहां ऑटो आड़े तिरछे खड़े थे। इस वजह से एंबुलेंस के आगे वाले वाहन निकल नहीं पा रहे थे। एंबुलेंस ने सायरन बजाया तो ऑटो किनारे किए गए और एंबुलेंस कॉर्डियोलॉजी पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह दोपहर 12:45 बजे कॉर्डियोलॉजी गेट के बाहर ऑटो चालक सवारियां उतारते और बैठाते दिखाई दिए। गेट के पास में ही बैठा एक सिपाही अपनी मोटरसाइकिल में बैठकर मोबाइल चला रहा था। इस दौरान एक एंबुलेंस अस्पताल से बाहर निकलने में परेशानी हुई। इधर, जाम की फोटो खिंचते देख एक दारोगा, सिपाही व चार होमगार्ड सक्रिय हो गए। कॉर्डियोलॉजी के मुख्य द्वार के बाहर उन्होंने सवारी बैठा व उतार रहे लोगों का चालान करने लग। इसके बाद ऑटो लेकर चालक भागे तब स्थिति सामान्य हुई।
ये समस्याएं भी
- रावतपुर क्राॅसिंग से कॉर्डियोलॉजी की तरफ जाने वाली वाले लोग जेके कैंसर अस्पताल के पास के सामने पैदल ही डिवाइडर फांद कर सड़क पर आ रहे हैं। इससे भी जाम लगता है और एंबुलेंस फंसती है।
- रावतपुर स्टेशन के सामने से कॉर्डियोलॉजी की तरफ वाला रास्ता बेहद खराब है। गड्ढों की वजह से आवागमन में दिक्कत होती। यात्रियों का दर्द और भी बढ़ जाता है।
