{"_id":"691e32bb4a722bcb3e01256b","slug":"rinkus-176-run-innings-in-ranji-trophy-could-open-the-door-to-a-test-match-kanpur-news-c-362-1-ka11003-135677-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: रणजी में रिंकू की 176 रन की पारी खोल सकती टेस्ट मैच का दरवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: रणजी में रिंकू की 176 रन की पारी खोल सकती टेस्ट मैच का दरवाजा
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। यूपी टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने तमिलनाडु में चल रहे रणजी मुकाबले में कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान टेस्ट क्रिकेट के लिए खींचा है। बुधवार को तमिलनाडु के विरुद्ध उन्होंने पहली पारी में 247 गेंदों पर 176 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 17 चौके और छह छक्के शामिल रहे।
पांचवें नंबर पर उतरकर रिंकू ने इस पारी से तकनीकी दक्षता और खेल की परिस्थितियों के अनुसार ढालने की क्षमता को दर्शाया। टी-20 क्रिकेट में रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में मशहूर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 52 मैचों की 74 पारियों में 3,677 रन बना चुके हैं।
उनका शानदार औसत 59.30 वर्ग में दर्जा देता है। उनके खाते में नौ शतक और 22 अर्धशतक भी हैं। तमिलनाडु के खिलाफ खेली गई 176 रन की पारी उनका नया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है इससे पहले उनका बेस्ट नाबाद स्कोर आंध्र प्रदेश के खिलाफ 165 रन था।
गिल के स्थान पर लिया जा सकता है रिंकू को
पिछले दिनों कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया था। वहीं शानदार फॉर्म और निरंतरता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। रणजी के दो मुकाबलों में रिंकू सिंह ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि संकट के समय टीम की जरूरत के हिसाब से खेलकर हार को टालने का काम भी किया है। ऐसे में वर्तमान समय में रिंकू मध्य क्रम के लिए बिल्कुल सटीक खिलाड़ी भी हैं।
Trending Videos
पांचवें नंबर पर उतरकर रिंकू ने इस पारी से तकनीकी दक्षता और खेल की परिस्थितियों के अनुसार ढालने की क्षमता को दर्शाया। टी-20 क्रिकेट में रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में मशहूर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 52 मैचों की 74 पारियों में 3,677 रन बना चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका शानदार औसत 59.30 वर्ग में दर्जा देता है। उनके खाते में नौ शतक और 22 अर्धशतक भी हैं। तमिलनाडु के खिलाफ खेली गई 176 रन की पारी उनका नया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है इससे पहले उनका बेस्ट नाबाद स्कोर आंध्र प्रदेश के खिलाफ 165 रन था।
गिल के स्थान पर लिया जा सकता है रिंकू को
पिछले दिनों कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया था। वहीं शानदार फॉर्म और निरंतरता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। रणजी के दो मुकाबलों में रिंकू सिंह ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि संकट के समय टीम की जरूरत के हिसाब से खेलकर हार को टालने का काम भी किया है। ऐसे में वर्तमान समय में रिंकू मध्य क्रम के लिए बिल्कुल सटीक खिलाड़ी भी हैं।