{"_id":"681ceb76a97c21f6af059bf0","slug":"security-and-vigilance-increased-at-47-places-in-kanpur-cisf-and-army-also-took-command-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कानपुर के 47 जगहों की बढ़ी सुरक्षा व सतर्कता, कमिश्नरेट पुलिस के साथ सीआईएसएफ और सेना ने भी संभाली कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कानपुर के 47 जगहों की बढ़ी सुरक्षा व सतर्कता, कमिश्नरेट पुलिस के साथ सीआईएसएफ और सेना ने भी संभाली कमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 08 May 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: शहर के 47 जगहों की सुरक्षा, सतर्कता और चौकसी बढ़ा दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आंतरिक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कराया।

कानपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट जारी हुआ है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर की आंतरिक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। पुलिस के साथ ही सीआईएसएफ और सेना संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्रतिष्ठानों और संस्थानों में सतर्कता, चौकसी के साथ मुस्तैद रहेगी। गुरुवार को 47 जगहों की सुरक्षा में इजाफा हुआ है। इसमें जहां 12 प्रतिष्ठानों की निगहबानी तेज कर दी गई, वहीं 35 संस्थानों की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है। यह निर्णय एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के निर्देशन में हुई समीक्षा बैठक में लिए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी जोनवार चारों डीसीपी को सौंपी गई है।
साइबर सेल और पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर
एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व टिप्पणी करती हुई खबरें, वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट, वीडियो, पोडकास्ट तेजी से वायरल होते हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह साइबर सेल के साथ मिलकर 24 घंटे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगाह रखेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
साइबर सेल और पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर
एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व टिप्पणी करती हुई खबरें, वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट, वीडियो, पोडकास्ट तेजी से वायरल होते हैं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह साइबर सेल के साथ मिलकर 24 घंटे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगाह रखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कानपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा
- फोटो : अमर उजाला
पीआरवी और चीता मोबाइल सक्रिय
पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल), डायल-112 और चीता मोबाइल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिसकर्मियों की दिन रात के लिए अलग-अलग ड्यूटी लगेगी। सभी पेट्रोल पंप पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसीपी मनीष सोनकर को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। गोपनीय सूचनाओं पर नजर रखने और ऐसी सूचनाओं से अधिकारियों को तत्काल सूचित कराने की जिम्मेदारी एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। वह आईबी, एटीएस, एसटीएफ, सैन्य खुफिया एजेंसियों से जानकारियां साझा करेंगे।
रेलवे पुल और ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाई
जीआरपी और आरपीएफ से समन्वय बनाकर रेलवे स्टेशन, गंगा पर बने रेलवे पुल और ट्रैक की मॉनीटरिंग कराई जा रही है। पावर प्लांट और टावरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई हैं। खुफिया को भी सक्रिय कर दिया गया है। शहर में दूसरे प्रदेशों से आकर रहने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी ठहरने न दें। शहर में प्रवेश वाले मार्गों पर बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।
पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल), डायल-112 और चीता मोबाइल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिसकर्मियों की दिन रात के लिए अलग-अलग ड्यूटी लगेगी। सभी पेट्रोल पंप पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसीपी मनीष सोनकर को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। गोपनीय सूचनाओं पर नजर रखने और ऐसी सूचनाओं से अधिकारियों को तत्काल सूचित कराने की जिम्मेदारी एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। वह आईबी, एटीएस, एसटीएफ, सैन्य खुफिया एजेंसियों से जानकारियां साझा करेंगे।
रेलवे पुल और ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाई
जीआरपी और आरपीएफ से समन्वय बनाकर रेलवे स्टेशन, गंगा पर बने रेलवे पुल और ट्रैक की मॉनीटरिंग कराई जा रही है। पावर प्लांट और टावरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई हैं। खुफिया को भी सक्रिय कर दिया गया है। शहर में दूसरे प्रदेशों से आकर रहने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना आधार कार्ड के किसी को भी ठहरने न दें। शहर में प्रवेश वाले मार्गों पर बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।
जुमे की नमाज पर अलर्ट रहेगी पुलिस
जुमे को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध लोगों पर निगाह रखेंगी। अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चहलकदमी जारही रहेगी। क्यूआरटी और पीएसी को रिजर्व पर रखा गया है। सभी धार्मिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम से निगाह रखी जा रही है।
जुमे को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध लोगों पर निगाह रखेंगी। अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चहलकदमी जारही रहेगी। क्यूआरटी और पीएसी को रिजर्व पर रखा गया है। सभी धार्मिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम से निगाह रखी जा रही है।
सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ब्लैक आउट को लेकर जो कमियां रह गई हैं उन्हें दुरुस्त करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। -हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर