{"_id":"6930efbff3c9c69cf0040df3","slug":"shiksha-mitra-dead-body-found-in-well-who-engaged-in-sir-work-in-mahoba-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में SIR ने ली एक और जान!: 'काम के दबाव से थे पापा...', बेटियों का बड़ा दावा; यहां मिली शिक्षामित्र की लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में SIR ने ली एक और जान!: 'काम के दबाव से थे पापा...', बेटियों का बड़ा दावा; यहां मिली शिक्षामित्र की लाश
अमर उजाला नेटवर्क, महोबा
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:23 AM IST
सार
यूपी के महोबा में एसआईआर के काम में लगे शिक्षामित्र का शव कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेजा। बेटियों ने एसआईआर के काम का दबाव होने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
कुएं में मिला शिक्षामित्र का शव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
महोबा के थाना श्रीनगर के पवा गांव में चल रहे एसआईआर कार्य में बीएलओ की सहायता के लिए लगाए गए शिक्षामित्र का शव बुधवार की दोपहर गांव के बाहर कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन से घर से गायब थे।
उनकी बेटियों का आरोप है कि एसआईआर कार्य के दबाव से पिता परेशान रहते थे, इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की। सूचना मिलते ही एसडीएम और थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच की।
ब्लॉक कबरई की ग्राम पंचायत पवा निवासी शंकरलाल राजपूत (50) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण सर्वे में उन्हें बीएलओ बृजेंद्र राजपूत की सहायता में लगाया गया था।
Trending Videos
उनकी बेटियों का आरोप है कि एसआईआर कार्य के दबाव से पिता परेशान रहते थे, इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की। सूचना मिलते ही एसडीएम और थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक कबरई की ग्राम पंचायत पवा निवासी शंकरलाल राजपूत (50) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण सर्वे में उन्हें बीएलओ बृजेंद्र राजपूत की सहायता में लगाया गया था।
एक दिसंबर को वह घर से लापता हो गए। परिजनों ने गांव व रिश्तेदारियों में खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी। बुधवार की दोपहर जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो गांव के बाहर स्थित कुएं के पास चप्पल मिलने पर उन्हें आशंका हुई।
कुएं में देखने पर शंकरलाल का शव उतराता मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम शिवध्यान पांडेय, नायब तहसीलदार विकास गोयल और थाना श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
शंकरलाल की बेटी नीलम व अंजलि ने बताया कि पिता मतदाता सूची का कार्य कई दिनों से कर रहे थे। देर रात तक इसी काम में व्यस्त रहने से परेशान थे। लगातार फोन आने से वह दबाव में आ गए और घर से लापता हो गए।
दो दिन बाद कुएं में शव मिला। आरोप है कि एसआईआर काम के दबाव से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
डीएम बोली- जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज का कहना है कि पवा गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। उनकी की शिनाख्त गांव के परिषदीय विद्यालय के शिक्षामित्र शंकरलाल के रूप में हुई है। पवा गांव में भाग संख्या 31 व भाग संख्या 32 दो बूथ हैं।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज का कहना है कि पवा गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। उनकी की शिनाख्त गांव के परिषदीय विद्यालय के शिक्षामित्र शंकरलाल के रूप में हुई है। पवा गांव में भाग संख्या 31 व भाग संख्या 32 दो बूथ हैं।
भाग संख्या 31 में बृजेंद्र सिंह और भाग संख्या 32 में बृजेंद्र राजपूत बीएलओ हैं। बीएलओ का सहयाेग करने व मतदाताओं को फॉर्म भरने के तरीके बताने के लिए सात सदस्यीय टीम का हर गांव में गठन किया गया है। इस टीम में लेखपाल, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी व सहायक शिक्षक आदि शामिल हैं।
भाग संख्या 31 में बीएलओ बृजेंद्र सिंह के साथ शिक्षामित्र शंकरलाल इसी सहायक टीम का हिस्सा थे। सहायक टीम को किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं किया गया है।
सहायक टीम सहयोग और जागरूक करने का काम करती है। भाग संख्या 31 में कार्य की प्रगति बहुत अच्छी है। यहां करीब 73 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है।
अभी तक एसआईआर काम में परेशानी संबंधी कोई सूचना सामने नहीं आई है। जिससे यह लगे कि टीम किसी दबाव में काम कर रही है। घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।