{"_id":"686c2ae2be4ede7507003089","slug":"sir-when-will-the-correction-window-open-the-form-has-been-filled-incorrectly-kanpur-news-c-12-1-knp1051-1177906-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: सर, करेक्शन विंडो कब खुलेगी, फार्म गलत भर गया है...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: सर, करेक्शन विंडो कब खुलेगी, फार्म गलत भर गया है...
विज्ञापन

कानपुर। सर, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे थे, नाम की स्पेलिंग गलत होने से मेरा रोल नंबर गड़बड़ा गया है। काफी दिन हो गए हैं, करेक्शन विंडो कब खुलेगी। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि और उनसे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में फोन कर विद्यार्थी अपनी समस्याएं बता रहे हैं। 24 मई के बाद से करेक्शन विंडो न खुलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उनका दाखिला नहीं हो पा रहा है। दोबारा फार्म भरने पर 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
दाखिले से पहले विद्यार्थियों को 300 रुपये शुल्क देकर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है। अधिकतर छात्र कैफे से फार्म भरवाते हैं। सैकड़ों छात्रों के फार्म गलत भर गए हैं। परेशान छात्र विवि व संबंधित अधिकारी को फोन कर रहे हैं। ऐसे में कई ने 300 रुपये अतिरिक्त देकर फार्म भरा है तो कुछ विंडो खुलने की राह देख रहे हैं।
वहीं, कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर फार्म न भरने पर छात्र किसी भी कॉलेज में सीट लॉक नहीं कर पाएंगे। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही दाखिला होगा। कई बार पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। करेक्शन विंडो 19 से 24 मई को खुली थी, उसके बाद से नहीं खोली गई है।
वहीं, विवि के अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार करेक्शन विंडो खोलने का आग्रह किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई कर दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
दाखिले से पहले विद्यार्थियों को 300 रुपये शुल्क देकर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है। अधिकतर छात्र कैफे से फार्म भरवाते हैं। सैकड़ों छात्रों के फार्म गलत भर गए हैं। परेशान छात्र विवि व संबंधित अधिकारी को फोन कर रहे हैं। ऐसे में कई ने 300 रुपये अतिरिक्त देकर फार्म भरा है तो कुछ विंडो खुलने की राह देख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर फार्म न भरने पर छात्र किसी भी कॉलेज में सीट लॉक नहीं कर पाएंगे। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही दाखिला होगा। कई बार पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। करेक्शन विंडो 19 से 24 मई को खुली थी, उसके बाद से नहीं खोली गई है।
वहीं, विवि के अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार करेक्शन विंडो खोलने का आग्रह किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई कर दी गई है।