{"_id":"691e33a5e7d4ad9a3e0e8115","slug":"st-thomas-college-first-in-kabaddi-and-bnsd-college-first-in-kho-kho-kanpur-news-c-362-1-ka11003-135699-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: कबड्डी में सेंट थॉमस और खो-खो में बीएनएसडी कॉलेज प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: कबड्डी में सेंट थॉमस और खो-खो में बीएनएसडी कॉलेज प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। युवा कल्याण विभाग की ओर से आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र की सांसद विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी, सब जूनियर में वैभव अग्निहोत्री, जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति वर्मा प्रथम रहीं।
कबड्डी बालक वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल और खो-खो सब-जूनियर में बीएनएसडी कॉलेज प्रथम रहा। रस्साकशी में ग्रीनपार्क ने जूनियर व सीनियर बालिका वर्ग के मुकाबले जीते। 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में अवनीश अवस्थी, 200 मीटर सब जूनियर बालिका में वैभवी अग्निहोत्री प्रथम रहीं।
100 मीटर सब जूनियर बालक में अनुज यादव, 800 मीटर जूनियर वर्ग में सौरभ वर्मा प्रथम रहे। 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में पावनी अवस्थी व बालक में अमित कुमार प्रथम रहे। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी, 1500 मीटर में सौरभ निषाद प्रथम रहे।
सीनियर भारोत्तोलन में रीति कनौजिया और सर्वज्ञ प्रथम रहे। सब जूनियर भारोत्तोलन में यथार्थ नागवंशी प्रथम रहीं। गोला फेंक जूनियर बालक में हर्षित और बालिका में अनुष्का प्रथम रहीं। वॉलीबॉल सब जूनियर में बीएनएसडी ने बाजी मारी।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक अभिनव दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिला अधिकारी नगर डॉ. राकेश कुमार, सीएसजेएमयू के डीन प्रशासन नीरज कुमार सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने किया।
Trending Videos
कबड्डी बालक वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल और खो-खो सब-जूनियर में बीएनएसडी कॉलेज प्रथम रहा। रस्साकशी में ग्रीनपार्क ने जूनियर व सीनियर बालिका वर्ग के मुकाबले जीते। 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में अवनीश अवस्थी, 200 मीटर सब जूनियर बालिका में वैभवी अग्निहोत्री प्रथम रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 मीटर सब जूनियर बालक में अनुज यादव, 800 मीटर जूनियर वर्ग में सौरभ वर्मा प्रथम रहे। 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में पावनी अवस्थी व बालक में अमित कुमार प्रथम रहे। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी, 1500 मीटर में सौरभ निषाद प्रथम रहे।
सीनियर भारोत्तोलन में रीति कनौजिया और सर्वज्ञ प्रथम रहे। सब जूनियर भारोत्तोलन में यथार्थ नागवंशी प्रथम रहीं। गोला फेंक जूनियर बालक में हर्षित और बालिका में अनुष्का प्रथम रहीं। वॉलीबॉल सब जूनियर में बीएनएसडी ने बाजी मारी।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक अभिनव दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिला अधिकारी नगर डॉ. राकेश कुमार, सीएसजेएमयू के डीन प्रशासन नीरज कुमार सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने किया।