{"_id":"697b82f250f32fb71f0faa27","slug":"there-were-plans-to-buy-gold-biscuits-with-invested-money-this-evidence-was-found-ravindranath-soni-mobile-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: निवेश में आई रकम से सोने के बिस्किट खरीदने की थी तैयारी, रविंद्रनाथ सोनी के मोबाइल में मिले ये साक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: निवेश में आई रकम से सोने के बिस्किट खरीदने की थी तैयारी, रविंद्रनाथ सोनी के मोबाइल में मिले ये साक्ष्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: क्राइम ब्रांच और एसआईटी को ठगी के आरोपी रविंद्रनाथ सोनी के मोबाइल में मिले सोने के बिस्किट की डील करने के साक्ष्य मिले हैं।
आरोपी रविंद्रनाथ सोनी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कई देशों के 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 करोड़ की ठगी का आरोपी रविंद्रनाथ सोनी निवेश की रकम से सोने के बिस्किट खरीदने की तैयारी कर रहा था। यह साक्ष्य क्राइम ब्रांच और एसआईटी को सोनी के मोबाइल में मिले हैं। डील करने वाला एनआरआई है। उसकी तलाश शुरू हो गई है। प्रारंभिक जांच में एनआरआई के मॉरीशस और अमेरिका का एक कारोबारी होने की जानकारी मिली है।
कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख की ठगी के इनामी आरोपी दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में भारत, यूएई, दुबई, जापानी समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 की ठगी करने की जानकारी हुई। पुलिस और एसआईटी ने उसका रिमांड लेकर संपत्तियों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर मोबाइल फोन के डेटा हासिल हुआ। इस डेटा से कई अहम सबूत मिल रहे हैं। एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रविंद्रनाथ सोनी के मोबाइल में एनआरआई से बातचीत के अंश मिले हैं। इसमें वह निवेश की रकम से सोने के बिस्किट खरीदने की डील कर रहा है। एनआरआई मॉरीशस और अमेरिका का एक कारोबारी बताया जा रहा है। उसके देश के अंदर लिंक तलाशे जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कंपनी का बदला जा रहा था स्वरूप
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक ब्लूचिप कंपनी का बार बार स्वरूप बदला जा रहा था। उसके स्टाफ को दूसरी कंपनी में दिखाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच और एसआईटी को तीन और कंपनियों के बारे में जानकारी हुई है। टीम ने ब्लूचिप कंपनी में एचआर व एडमिन की जिम्मेदारी संभाल रही दिव्या रजतानी से पूछताछ की है। यह मूलरूप से दुबई की रहने वाली है और कंपनी में गुरनीत कौर के साथ पूरी डिटेल रखती थी।
Trending Videos
कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख की ठगी के इनामी आरोपी दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में भारत, यूएई, दुबई, जापानी समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 की ठगी करने की जानकारी हुई। पुलिस और एसआईटी ने उसका रिमांड लेकर संपत्तियों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर मोबाइल फोन के डेटा हासिल हुआ। इस डेटा से कई अहम सबूत मिल रहे हैं। एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रविंद्रनाथ सोनी के मोबाइल में एनआरआई से बातचीत के अंश मिले हैं। इसमें वह निवेश की रकम से सोने के बिस्किट खरीदने की डील कर रहा है। एनआरआई मॉरीशस और अमेरिका का एक कारोबारी बताया जा रहा है। उसके देश के अंदर लिंक तलाशे जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कंपनी का बदला जा रहा था स्वरूप
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक ब्लूचिप कंपनी का बार बार स्वरूप बदला जा रहा था। उसके स्टाफ को दूसरी कंपनी में दिखाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच और एसआईटी को तीन और कंपनियों के बारे में जानकारी हुई है। टीम ने ब्लूचिप कंपनी में एचआर व एडमिन की जिम्मेदारी संभाल रही दिव्या रजतानी से पूछताछ की है। यह मूलरूप से दुबई की रहने वाली है और कंपनी में गुरनीत कौर के साथ पूरी डिटेल रखती थी।
