{"_id":"5fa9fe118ebc3ec5ed5abfb6","slug":"up-by-election-results-2020-live-updates-uttar-pradesh-bypolls-latest-news-in-hindi-ghatampur-uttar-pradesh-assembly-by-election","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP By-Election Result 2020 LIVE: घाटमपुर सीट पर बीजेपी के उपेंद्र पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23820 वोट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP By-Election Result 2020 LIVE: घाटमपुर सीट पर बीजेपी के उपेंद्र पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23820 वोट से हराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 10 Nov 2020 05:11 PM IST
विज्ञापन
जोश से लबरेज नजर आए भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23820 वोट से हराया है।
23820 वोट से जीती बीजेपी
घाटमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23820 वोट से हराया। बीजेपी के उपेंद्र पासवान को 60405 वोट मिले हैं। कांग्रेस के डॉक्टर कृपाशंकर के 36585 वोट मिले।
बसपा के कुलदीप संखवार को 33955 मतों से संतोष करना पड़ा। सपा के इंद्रजीत कोरी को 22735 वोट मिले हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 33वें राउंड में बीजेपी आगे
33वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 56526 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 32522 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 33165 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान 23361 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 26वें राउंड में बीजेपी आगे
26वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 46663 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 28027 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 17075 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 24597 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 18636 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 22वें राउंड में बीजेपी आगे
22वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 38704 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 24132 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 14671 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 20052 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 14572 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 16वें राउंड में बीजेपी आगे
16वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 31329 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 21837 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 12239 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 14430 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 9492 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 16वें राउंड में बीजेपी आगे
16वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 27402 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 20365 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 11124 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 11194 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 7037 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 15वें राउंड में बीजेपी आगे
15वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 25547 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 19181 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 10470 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 10226 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 6366 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Trending Videos
23820 वोट से जीती बीजेपी
घाटमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 23820 वोट से हराया। बीजेपी के उपेंद्र पासवान को 60405 वोट मिले हैं। कांग्रेस के डॉक्टर कृपाशंकर के 36585 वोट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा के कुलदीप संखवार को 33955 मतों से संतोष करना पड़ा। सपा के इंद्रजीत कोरी को 22735 वोट मिले हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 33वें राउंड में बीजेपी आगे
33वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 56526 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 32522 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 33165 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान 23361 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 26वें राउंड में बीजेपी आगे
26वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 46663 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 28027 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 17075 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 24597 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 18636 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 22वें राउंड में बीजेपी आगे
22वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 38704 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 24132 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 14671 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 20052 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 14572 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 16वें राउंड में बीजेपी आगे
16वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 31329 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 21837 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 12239 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 14430 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 9492 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 16वें राउंड में बीजेपी आगे
16वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 27402 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 20365 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 11124 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 11194 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 7037 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 15वें राउंड में बीजेपी आगे
15वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 25547 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 19181 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 10470 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 10226 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 6366 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सख्त पहरे के बीच मतगणना जारी
- फोटो : amar ujala
घाटमपुर विधानसभा सीट 12वें राउंड में बीजेपी आगे
12वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 19209 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 16839 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 8106 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 2370 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 8वें राउंड में बीजेपी आगे
8वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 12283 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 10632 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 5425 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 1781 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 7वें राउंड में बीजेपी आगे
7वें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 9311 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 10792 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 4545 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 1481 वोटों से आगे चल रहे हैं।
12वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 19209 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 16839 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 8106 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 2370 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 8वें राउंड में बीजेपी आगे
8वें राउंड में भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 12283 वोट मिले हैं। बसपा के कुलदीप संखवार को 10632 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 5425 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 1781 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट 7वें राउंड में बीजेपी आगे
7वें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 9311 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 10792 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 5380 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 4545 वोट मिले हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 1481 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट छठवें राउंड में बीजेपी आगे
छठवें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 8360 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 9016 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 4716 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 3744 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 600 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट पांचवां राउंड में बीजेपी आगे
पांचवें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 6825 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 7632 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 3681 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 3153 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 807 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट चौथे राउंड में बीजेपी आगे
चौथे राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 5089 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 6209 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 3167 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 2380 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 1120 वोटों से आगे हैं।
छठवें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 8360 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 9016 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 4716 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 3744 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 600 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट पांचवां राउंड में बीजेपी आगे
पांचवें राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 6825 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 7632 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 3681 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 3153 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 807 वोटों से आगे चल रहे हैं।
घाटमपुर विधानसभा सीट चौथे राउंड में बीजेपी आगे
चौथे राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 5089 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 6209 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 3167 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर को 2380 वोट मिले हैं। बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से 1120 वोटों से आगे हैं।
तीसरे राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 3782 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 4437 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 2125 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 2861 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 2247 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 1943 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में कुलदीप संखवार को 1341वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 1169 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 950 वोट मिले हैं।
सभी राजनीतिक दलों ने सोमवार की शाम से ही मतगणना स्थल के आसपास अपनी तैयारियां की हैं। यह सीट प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई है।
मतदान के दिन जिस तरह की स्थिति रही, उसके आधार पर यह बात चर्चा में है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से घाटमपुर सीट पर अपना झंडा लहरा सकती है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के वोट बैंक में काफी हद तक सेंधमारी की है।
ऐसी स्थिति में कांग्रेस के प्रत्याशी को भी कम आंकना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी हर बूथ पर लड़ाई लड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही बहुजन समाज पार्टी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र नाथ पासवान प्रत्याशी हैं। यह पहली बार किसी विधानसभा चुनाव के मैदान में है। इसी तरह कांग्रेस ने पेशे से डॉक्टर कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है। ये भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को पार्टी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप संखवार के रूप में नए नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना से पूर्व सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
दूसरे राउंड में बसपा के कुलदीप संखवार को 2861 वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 2247 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 1943 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में कुलदीप संखवार को 1341वोट मिले हैं। भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान को 1169 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 950 वोट मिले हैं।
सभी राजनीतिक दलों ने सोमवार की शाम से ही मतगणना स्थल के आसपास अपनी तैयारियां की हैं। यह सीट प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई है।
मतदान के दिन जिस तरह की स्थिति रही, उसके आधार पर यह बात चर्चा में है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से घाटमपुर सीट पर अपना झंडा लहरा सकती है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के वोट बैंक में काफी हद तक सेंधमारी की है।
ऐसी स्थिति में कांग्रेस के प्रत्याशी को भी कम आंकना ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी हर बूथ पर लड़ाई लड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही बहुजन समाज पार्टी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपेंद्र नाथ पासवान प्रत्याशी हैं। यह पहली बार किसी विधानसभा चुनाव के मैदान में है। इसी तरह कांग्रेस ने पेशे से डॉक्टर कृपाशंकर सिंह पर दांव लगाया है। ये भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को पार्टी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप संखवार के रूप में नए नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना से पूर्व सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
