सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   UP: Eight died due to lightning in districts around Kanpur

UP: कानपुर के आसपास जिलों में बिजली गिरने से आठ की मौत, मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 11 Jul 2024 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार

बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फतेहपुर में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई। वहीं बांदा, जालौन और कन्नौज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

UP: Eight died due to lightning in districts around Kanpur
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इस बीच बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें फतेहपुर में हुईं, जहां पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में बांदा, जालौन और कन्नौज के भी तीन लोग शामिल हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


फतेहपुर के मलवां थाने के कुरुस्तीकलां गांव में रामभरोसे सिंह के खेत में धान रोपाई के लिए गांव की रामकुमारी (48), कुसुमा देवी (35), गोमती देवी (34), शिवानी (22), पूजा (24) और सूरज पाल गए थे। करीब 11 बजे बारिश के दौरान बिजली गिरने से रामकुमारी, कुसुमा, गोमती की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीनों बुरी तरह झुलस गए। कुछ दूर खेतों पर काम कर रहे किसान हादसा देखकर दौड़े और सभी को खेत से बाहर निकाला। पुलिस ने झुलसे तीनों लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

थाने के भरसवां गांव के बरमतपुर निवासी विमलेश कुमार की पुत्री शिखा देवी (21) बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बारिश के समय दरवाजे पर बंधे मवेशियों को सुरक्षित जगह पर बांधने के लिए ले जाने लगी। तभी बिजली गिरने से शिखा की मौत हो गई। वहीं फतेहपुर में ही प्रेमनगर में खेत में काम कर रहे किसान रामपाल (50) की बिजली गिरने से मौत हो गई।

इधर बांदा के बबेरू में मवेशी चराने गए दो लोगों पर बिजली गिर गई। इसमें सुलखान निषाद (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गांव के सूरजपाल सिंह (55) झुलस गए। उधर उरई में जानवर चराने खेत पर गए भोलेराम (58) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच खेत में काम करने दौरान बिजली की चपेट में आए मन्नू (50) ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। वह बुधवार को बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed