UP Weather Update: आज से दिन में भी बढ़ेगी सर्दी, हो सकती है बूंदाबांदी, जानिए कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। शनिवार को कानपुर सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक इस तरह की स्थिति रहने का अनुमान है।

विस्तार
कानपुर में कड़ाके की सर्दी के दिन शुरू होने वाले हैं। शनिवार से दिन में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस वजह से धूप कम निकलेगी और तापमान में भी कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की स्थिति अगले तीन दिनों तक रहने के आसार हैं।

इस बीच शुक्रवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 7.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम पारा एक दिन पहले की तरह 25 डिग्री पर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों की तरफ से बढ़ रहा है।
24 घंटे पहले इसका असर पश्चिमी यूपी में देखा गया है। जिसकी वजह से रात के समय घना कोहरा बना, अब यह पूर्वी क्षेत्रों की ओर से बढ़ रहा है। अगले 12 घंटे के बीच महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने की संभावना है।
इससे दिन में धूप का असर कम रहेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार प्रदेश में भी कोल्ड डे की स्थिति धीरे-धीरे बन रही है, अगले दो तीन दिनों में महानगर में भी जाड़ा तेज हो सकता है। धूप न निकलने से फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
इस बीच मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने निर्देश जारी किया है कि अगले 10 दिनों में दिन और रात में ठंडक बढ़ने की वजह से दिक्कत बढ़ सकती है। ऐसे में बाहर खुले में सोने वालों को शेल्टर होम तक ले जाने के लिए पुलिस और प्रशासन सक्रियता बरते।
शहर का तापमान बढ़ने से साफ हुई हवा, गिरा एक्यूआई
वहीं, शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने की वजह से शुक्रवार को शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर कम हो गया। शहर का औसत हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) न सिर्फ कम हुआ, बल्कि अलग अलग हिस्सों में अधिकतम एक्यूआई भी दो सौ के पार नहीं गया।
गुरुवार को ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सदस्य ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए निर्देश दिए थे। हालांकि उनके निर्देश के अगले दिन ही मौसम की मेहरबानी की वजह से प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस जरूर ली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नेहरू नगर में अधिकतम एक्यूआई 174 रहा।
वहीं, किदवईनगर में 168, आईआईटी में 42 और कल्याणपुर में 195 तक गया। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मौसम खुलने और हवा चलने की वजह से प्रदूषणकारी कण वायुमंडल में ऊपर के स्तर पर चले गए। इसी वजह से प्रदूषण मांपने वाले सेंसर में प्रदूषण का स्तर कम दर्ज हुआ।