{"_id":"68a5c97863603cd8b0034bec","slug":"up-woman-passenger-molested-in-train-fir-lodged-against-tc-and-three-others-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़, पैनाल्टी टिकट बनाई, पर्स से 1400 रुपये भी निकाले, टीसी समेत तीन पर FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़, पैनाल्टी टिकट बनाई, पर्स से 1400 रुपये भी निकाले, टीसी समेत तीन पर FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 20 Aug 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में टीसी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
फर्रुखाबाद में कादरीगेट के एक मोहल्ले में रह रही झांसी निवासी एक महिला से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन में टीसी ने छेड़छाड़ की। उनके साथ मौजूद पुत्र से भी अभद्रता की। पैनाल्टी टिकट बनाने के बाद पर्स से 1400 रुपये निकाल लिए। यही नहीं मां-बेटे को 80 किमी दूर सुनसान स्थान पर उतार दिया। पीड़िता ने टीसी समेत तीन के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाई है।

Trending Videos
झांसी शहर निवासी महिला इन दिनों कादरीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रह रही है। उसने छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन के टीसी अरविंद समेत तीन के खिलाफ छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाई। कहा कि 30 जुलाई को वह अपने पुत्र के साथ छपरा-मथुरा एक्सप्रेस से कानपुर से फर्रुखाबाद आ रही थीं। जनरल डिब्बे में भीड़ की वजह से चढ़ने से पहले ही ट्रेन चलने लगी, तो वह भागकर एसी कोच में चढ़ गई और खिड़की के पास खड़ी हो गई। फर्रुखाबाद पहुंचने से कुछ पहले टीसी अरविंद ने घेर लिया और स्टेशन पर नहीं उतरने दिया। वह धक्का-मुक्की करने लगा। चीख-पुकार पर दो अन्य टीसी आ गए। तीनों ने गाली-गलौज की। अरविंद छेड़छाड़ करने लगा। उन्होंने गेट बंद करके जबरन कासगंज तक की पैनाल्टी बना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में कहा कि टीसी ने पर्स से 1400 रुपये भी निकाल लिए। वीडियो बनाने का प्रयास करने पर मोबाइल छीन लिया। यात्रियों के हस्तक्षेप से मोबाइल वापस किया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए करीब 80 किमी दूर ट्रेन रुककर सुनसान स्थान पर उतार दिया। मां-बेटे को कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।