{"_id":"686575f772bc5b82600f88ce","slug":"weather-update-east-wind-increased-humidity-heavy-rain-occurred-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: पुरवइया ने नमी बढ़ाई, हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: पुरवइया ने नमी बढ़ाई, हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन

कानपुर में झमाझम बारिश
- फोटो : अमर उजाला

बुधवार दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को पुरवइया ने माहौल में नमी बढ़ा दी। इससे बादल बढ़ गए और बारिश हो गई। सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि रुक-रुककर बारिश का यह सिलसिला चलता रहेगा। शुक्रवार से और घने बादल हो जाएंगे। इससे तेज बारिश हो सकती है। रात नौ बजे तक 6.6 मिली बारिश हुई।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर भारत में पुरवइया का प्रभाव बना हुआ है। दिन में गर्म हवाओं के बादलों में समाने से नमी कम हो जाती है। इससे दिन हल्की बूंदाबांदी रहती है। शाम को नमी बढ़ने पर बादल घने हो जाते हैं और बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि नमी जब 90 प्रतिशत से अधिक होती है तो बारिश होती है। सीएसए की मौसम वेधशाला में बुधवार सुबह माहौल में 92 प्रतिशत नमी दर्ज की गई।
विज्ञापन
Trending Videos
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर भारत में पुरवइया का प्रभाव बना हुआ है। दिन में गर्म हवाओं के बादलों में समाने से नमी कम हो जाती है। इससे दिन हल्की बूंदाबांदी रहती है। शाम को नमी बढ़ने पर बादल घने हो जाते हैं और बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि नमी जब 90 प्रतिशत से अधिक होती है तो बारिश होती है। सीएसए की मौसम वेधशाला में बुधवार सुबह माहौल में 92 प्रतिशत नमी दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

कानपुर में झमाझम बारिश
- फोटो : amar ujala
दोपहर को माहौल में नमी का प्रतिशत 65 रहा। मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि 4 जून से बादल अधिक घने होंगे। अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही रहेगी।
तापमान
अधिकतम- 34.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम- 25.4 डिग्री सेल्सियस
तापमान
अधिकतम- 34.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम- 25.4 डिग्री सेल्सियस