{"_id":"6967d9781d784f09c608b3cd","slug":"fog-causes-train-delays-passengers-suffer-kasganj-news-c-175-1-agr1054-142137-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कोहरे के कारण ट्रेन हुईं लेट, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कोहरे के कारण ट्रेन हुईं लेट, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
फोटो06कासगंज में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन ।संवाद
विज्ञापन
कासगंज। कोहरे के कारण बुधवार को जयपुर-गोमती नगर और लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी देर से कासगंज जंक्शन पहुंचीं। इससे यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है। जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस बुधवार को तड़के 3:20 बजे की जगह 50 मिनट की देरी से सुबह 4:10 बजे कासगंज जंक्शन आई। वहीं, लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन भी तय समय से 30 मिनट की देरी पर आई। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण प्लेटफार्म पर यात्री ठंड में परेशान रहे। आवास विकास कॉलाेनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर-गोमती नगर ट्रेन से उन्हें लखनऊ जाना था। ट्रेन के देर से आने से परेशानी हुई। संवाद
Trending Videos
कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है। जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस बुधवार को तड़के 3:20 बजे की जगह 50 मिनट की देरी से सुबह 4:10 बजे कासगंज जंक्शन आई। वहीं, लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन भी तय समय से 30 मिनट की देरी पर आई। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण प्लेटफार्म पर यात्री ठंड में परेशान रहे। आवास विकास कॉलाेनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर-गोमती नगर ट्रेन से उन्हें लखनऊ जाना था। ट्रेन के देर से आने से परेशानी हुई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
