{"_id":"696289dc31b2a40b8b042663","slug":"raids-on-ration-fertilizer-and-seed-shops-kasganj-news-c-25-1-agr1063-962160-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: राशन, खाद और बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: राशन, खाद और बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जिले में कालाबाजारी और फर्जी बिक्री पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। जिलाधिकारी प्रणय सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को तहसील पटियाली क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानों से लेकर खाद एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी पटियाली प्रदीप विमल के नेतृत्व में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत उस्मानपुर एवं अजीजपुर स्थित उचित दर दुकानों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि दुकानों पर लाभार्थियों की सूची, सरकारी दर सूची, स्टॉक विवरण तथा वितरण समय जैसी अनिवार्य सूचनाएं प्रदर्शित नहीं थीं, जो शासन की ओर से जारी स्पष्ट दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। एसडीएम ने संबंधित राशन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं दमपुरा स्थित राशन की दुकान निरीक्षण के समय बंद मिली, जिससे लाभार्थियों को समय पर राशन नहीं मिल सका। इसे लापरवाही मामले को जांच रिपोर्ट में शामिल किया गया।तहसील पटियाली क्षेत्र में यूरिया खाद की ओवररेटिंग की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम एवं उप निदेशक कृषि ने संयुक्त रूप से नरदौली रोड स्थित सचिन ट्रेडर्स एवं गुप्ता ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। स्टॉक, बिक्री रजिस्टर एवं लाइसेंस की गहन जांच की गई। इसमें बिक्री रजिस्टर में दर्ज कई ग्राहकों के मोबाइल नंबर अमान्य पाए गए। इससे अवैध व फर्जी बिक्री किए जाने की आशंका जताई है। नायब तहसीलदार मुकेश कुमार की ओर से राठौर किसान सेवा केंद्र कादरगंज का निरीक्षण किया गया। किसानों को निर्धारित सरकारी दरों पर ही खाद उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी प्रदीप विमल ने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही, खाद की ओवररेटिंग, कालाबाजारी या फर्जी बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उपजिलाधिकारी प्रदीप विमल ने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही, खाद की ओवररेटिंग, कालाबाजारी या फर्जी बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन