{"_id":"571523ba4f1c1bf66e8b4950","slug":"black-out","type":"story","status":"publish","title_hn":"गड़रियन का पुरवा में तीन दिन से ब्लैकआउट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गड़रियन का पुरवा में तीन दिन से ब्लैकआउट
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 18 Apr 2016 11:49 PM IST
विज्ञापन

Trending Videos
ट्रांसफार्मर फुंकने से कोर्रों गांव के मजरा गड़रियन का पुरवा में तीन दिन से ब्लैक आउट है। बत्ती गुल होने से गांववाले भीषण गर्मी में परेशान हैं। रात अंधेरे में गुजारने वाले ग्रामीणों को पानी की भी समस्या से जूझना पड़ रहा है। गुस्सा है कि बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अफसरों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मंझनपुर उपकेंद्र का घेराव किया। एक्सईएन को शिकायतीपत्र देकर लोगों ने 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर धरने की चेतावनी दी।
सिराथू तहसील के गड़रियन का पुरवा गांव में बिजली की सप्लाई मंझनपुर उपकेंद्र से है। करीब एक हजार की आबादी वाली इस बस्ती में बिजली सप्लाई के लिए गांव के बाहर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गया। इससे पूरे गांव की बत्ती गुल हो गई। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रशेखर आजाद को उसी दिन दे दी थी। आरोप है कि तीन दिन बीतने के बाद भी बिजली विभाग से कोई भी कर्मी जले हुए ट्रांसफार्मर को उतारने तक नहीं पहुंचा। इससे भीषण गर्मी के मौसम में गांववाले परेशान हैं। तीन दिनों से बिजली गुल होने से पूरा गांव रात में सो नहीं पा रहा है। वहीं लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब सोमवार तक जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव के रहने वाले रामबाबू, गुड्डू, राजकरन, रामकुमार, रामसजीवन, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार आदि तमाम लोग मंझनपुर उपकेंद्र पहुंचे और अवर अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एक्सईएन को शिकायतीपत्र देकर ग्रामीणों ने 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर धरने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सिराथू तहसील के गड़रियन का पुरवा गांव में बिजली की सप्लाई मंझनपुर उपकेंद्र से है। करीब एक हजार की आबादी वाली इस बस्ती में बिजली सप्लाई के लिए गांव के बाहर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गया। इससे पूरे गांव की बत्ती गुल हो गई। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रशेखर आजाद को उसी दिन दे दी थी। आरोप है कि तीन दिन बीतने के बाद भी बिजली विभाग से कोई भी कर्मी जले हुए ट्रांसफार्मर को उतारने तक नहीं पहुंचा। इससे भीषण गर्मी के मौसम में गांववाले परेशान हैं। तीन दिनों से बिजली गुल होने से पूरा गांव रात में सो नहीं पा रहा है। वहीं लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब सोमवार तक जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव के रहने वाले रामबाबू, गुड्डू, राजकरन, रामकुमार, रामसजीवन, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार आदि तमाम लोग मंझनपुर उपकेंद्र पहुंचे और अवर अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एक्सईएन को शिकायतीपत्र देकर ग्रामीणों ने 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर धरने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन