{"_id":"681bba282e97cc236a0c8ca7","slug":"fire-in-sweet-shop-due-to-short-circuit-goods-burnt-kaushambi-news-c-261-1-kmb1017-125242-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: शॉर्ट-सर्किट से मिठाई की दुकान में आग, सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: शॉर्ट-सर्किट से मिठाई की दुकान में आग, सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 08 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संदीपन घाट कोतवाली के मूरतगंज स्थित कशिया रोड पर एक दुकान में बुधवार शाम शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जल चुका था।
मूरतगंज निवासी रवि केसरवानी ने कशिया रोड पर मंगल स्वीट हाउस चलाते हैं। रवि ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख दुकान मालिक व कर्मचारी चीखते-चिल्लाते बाहर आए।
आस-पास के दुकानदारों ने सबमर्सिबल चालू कर आग पर पानी डालना शुरू किया। रवि का आरोप है कि सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मी नहीं आए। भुक्तभोगी के मुताबिक आग पर काबू पाने तक करीब 50 हजार रुपये का सामान जल चुका था। सूचना राजस्व कर्मियों को दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
मूरतगंज निवासी रवि केसरवानी ने कशिया रोड पर मंगल स्वीट हाउस चलाते हैं। रवि ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख दुकान मालिक व कर्मचारी चीखते-चिल्लाते बाहर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आस-पास के दुकानदारों ने सबमर्सिबल चालू कर आग पर पानी डालना शुरू किया। रवि का आरोप है कि सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मी नहीं आए। भुक्तभोगी के मुताबिक आग पर काबू पाने तक करीब 50 हजार रुपये का सामान जल चुका था। सूचना राजस्व कर्मियों को दी गई है।