{"_id":"681bba6e1d9b0ea4ff0a465e","slug":"the-gate-of-bharwari-railway-crossing-broke-jam-lasted-for-one-and-a-half-hours-kaushambi-news-c-261-1-kmb1017-125224-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, डेढ़ घंटे लगा रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, डेढ़ घंटे लगा रहा जाम
विज्ञापन

भरवारी कस्बे में टूटे रेलवे फाटक को दुरुस्त करते कर्मचारी। संवाद

Trending Videos
- अराजकतत्वों की वजह से प्रभावित हुआ आवागमन
- रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद लगाया दूसरा पोल
फोटो- 11
संवाद न्यूज एजेंसी
भरवारी। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित रेलवे क्रॉसिंग का फाटक अराजकतत्वों की वजह से बुधवार सुबह टूट गया। इससे करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। रेलवे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद पोल लगाकर आवागमन सुचारू कराया। इस बीच जाम में फंसे राहगीर गर्मी से परेशान रहे।
भरवारी बाजार होने के कारण यहां दिन भर लोगों का आवागमन बना रहता है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग होने की वजह से काफी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं। नतीजतन रेलवे क्राॅसिंग ज्यादातर बंद ही रहती है। कस्बावासियों ने बताया कि मंगलवार की रात कुछ अराजकतत्वों ने फाटक के खंंभे को उछल-उछल कर टेढ़ा कर दिया।
इस वजह से फाटक खोलने और बंद करने में कर्मचारियों को दिक्कत हो रही थी। किसी तरह काम चलाया जा रहा था, लेकिन बुधवार को दिन में करीब 11: 40 बजे फाटक खोलते समय खंभा अचानक टूट गया। जानकारी होने पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों को रोक दिया।
इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। दूसरा खंबा लगाकर करीब एक घंटे बाद क्रॉसिंग का फाटक ठीक कर यातायात बहाल कराया गया। इस बीच मेहता रोड, मंझनपुर रोड, पुरानी बाजार, चाकवन व कोखराज मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। आवागमन सुचारू कराने में पुलिस को करीब डेढ़ घंटे लगे।
विज्ञापन
Trending Videos
- रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद लगाया दूसरा पोल
फोटो- 11
संवाद न्यूज एजेंसी
भरवारी। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित रेलवे क्रॉसिंग का फाटक अराजकतत्वों की वजह से बुधवार सुबह टूट गया। इससे करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। रेलवे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद पोल लगाकर आवागमन सुचारू कराया। इस बीच जाम में फंसे राहगीर गर्मी से परेशान रहे।
भरवारी बाजार होने के कारण यहां दिन भर लोगों का आवागमन बना रहता है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग होने की वजह से काफी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं। नतीजतन रेलवे क्राॅसिंग ज्यादातर बंद ही रहती है। कस्बावासियों ने बताया कि मंगलवार की रात कुछ अराजकतत्वों ने फाटक के खंंभे को उछल-उछल कर टेढ़ा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वजह से फाटक खोलने और बंद करने में कर्मचारियों को दिक्कत हो रही थी। किसी तरह काम चलाया जा रहा था, लेकिन बुधवार को दिन में करीब 11: 40 बजे फाटक खोलते समय खंभा अचानक टूट गया। जानकारी होने पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों को रोक दिया।
इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। दूसरा खंबा लगाकर करीब एक घंटे बाद क्रॉसिंग का फाटक ठीक कर यातायात बहाल कराया गया। इस बीच मेहता रोड, मंझनपुर रोड, पुरानी बाजार, चाकवन व कोखराज मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। आवागमन सुचारू कराने में पुलिस को करीब डेढ़ घंटे लगे।