{"_id":"5c2fae1ebdec2256b86d7656","slug":"four-kashmiri-detained-in-kaushambi-suspicious-condition","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: संदिग्ध हालत में दो महिलाओं समेत चार कश्मीरी गिरफ्तार, खुफिया रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
यूपी: संदिग्ध हालत में दो महिलाओं समेत चार कश्मीरी गिरफ्तार, खुफिया रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, कौशाम्बी
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 05 Jan 2019 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से आए चार संदिग्धों को शुक्रवार सुबह सैनी पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट मिलते ही हिरासत में ले लिया। सैनी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कुछ संदिग्ध घूम रहे थे। इसकी भनक लगते ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एक एजेंसी की रिपोर्ट पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने आननफानन पूरे सिराथू सर्किल की पुलिस को सतर्क कर दिया। देवीगंज चौकी पुलिस ने इस्माइलपुर गांव के समीप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला निवासी शाबिर अहमद शाह पुत्र अब्दुल रशीद, उसकी बीवी ताहिरा अख्तर, साले रईश अहमद डार पुत्र मो. अयूब व साली रीनू को हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
पकड़े गए इन संदिग्धों से खुफिया एजेंसियों के साथ क्राइम ब्रांच और एसओजी ने भी पूछताछ की। करीब दो घंटे तक कई चक्र में चली पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक कश्मीरी यहां अखरोट बेचने आए थे। वो लोग प्रयागराज के शाहगंज थाना स्थित दारा शाह अजमल मोहल्ले में शौकत उल्ला पुत्र मोइबउल्ला के मकान में किराए पर रहते हैं। प्रयागराज की खुफिया एजेंसियों ने मकान मालिक से भी पूछताछ की थी। साथ ही शाहगंज थाने में भी पता किया गया तो वहां सभी का आधार कार्ड मिल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं इस मामले में एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि, पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर ली गई है। कश्मीर में स्थिति खराब होने की वजह से एक ही परिवार के लोग रोजी-रोटी के सिलसिले में यहां आए हैं। तहकीकत के बाद सभी को छोड़ दिया गया है।