{"_id":"578139794f1c1b4b507fa025","slug":"lok-adalat","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय लोक अदालत में 290 वाद निस्तारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय लोक अदालत में 290 वाद निस्तारित
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Sat, 09 Jul 2016 11:32 PM IST
विज्ञापन

other

Trending Videos
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 290 वाद निस्तारित किए गए। जबकि 433438 रुपये जुर्माना वसूला गया।
प्रभारी जिला जज कौशलेंद्र यादव ने सात वाद, अपर जनपद न्यायाधीश महेश चंद्र कुशवाहा ने फौजदारी के 26 वाद का निस्तारण कर 420348 रुपये जुर्माना वसूला। अपर जनपद न्यायाधीश रामचंद्र यादव ने एक फौजदारी वाद का निस्तारण किया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्र विजय श्रीनेत ने 61 फौजदारी वाद का निस्तारण कर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला। सिविल जज सीडि रमेश चंद ने 30 वाद का निस्तारण कर 940 रुपये जुर्माना और तीन उत्तराधिकार वादों का निस्तारण कर 4421560 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया। सिविल जज जूडि दीपकांत मनि ने एक वाद का निस्तारण कर 1000 रुपये प्रतिकर दिया और 13 फौजदारी वाद का निस्तारण कर 1350 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह ने 27 फौजदारी वादों का निस्तारण कर 2800 रुपये अर्थदंड वसूल किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेम प्रकाश ने बताया कि अब 13 अगस्त को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रभारी जिला जज कौशलेंद्र यादव ने सात वाद, अपर जनपद न्यायाधीश महेश चंद्र कुशवाहा ने फौजदारी के 26 वाद का निस्तारण कर 420348 रुपये जुर्माना वसूला। अपर जनपद न्यायाधीश रामचंद्र यादव ने एक फौजदारी वाद का निस्तारण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्र विजय श्रीनेत ने 61 फौजदारी वाद का निस्तारण कर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला। सिविल जज सीडि रमेश चंद ने 30 वाद का निस्तारण कर 940 रुपये जुर्माना और तीन उत्तराधिकार वादों का निस्तारण कर 4421560 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया। सिविल जज जूडि दीपकांत मनि ने एक वाद का निस्तारण कर 1000 रुपये प्रतिकर दिया और 13 फौजदारी वाद का निस्तारण कर 1350 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह ने 27 फौजदारी वादों का निस्तारण कर 2800 रुपये अर्थदंड वसूल किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेम प्रकाश ने बताया कि अब 13 अगस्त को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।