सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Omicron: Neither the administration ready nor the people careful

ओमिक्रॉन : न प्रशासन मुस्तैद न लोगों की सावधान

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 08 Dec 2021 12:04 AM IST
विज्ञापन
Omicron: Neither the administration ready nor the people careful
Omicron: Neither the administration ready nor the people careful - फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता नहीं दिख रही है। हाल यह है कि रोडवेज बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर न तो थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है और न कहीं कोविड हेल्पडेस्क नजर आ रही है। स्थानीय बाशिंदे भी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञ लगातार चेता रहे हैं कि अगर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, तो भी मास्क का इस्तेमाल जरूरी है। इसके बाद भी शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर बेपरवाही दिखी।
Trending Videos

कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस ऑफिस, जिला अस्पताल के साथ ही कोतवालियों समेत सभी अफसरों दूसरी लहर के दौरान बनाई गई कोविड हेल्पडेस्क अब तकरीबन गायब हो गई है। डेस्क पर सिर्फ बैनर ही देखने को मिल रहे हैं। न तो कोई ब्योरा दर्ज किया जा रहा है और न ही किसी कर्मचारी की तैनाती है। अलग-अलग जगहों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। कहीं कोई कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यही हाल बस सैनी बस अड्डा, सिराथू और भरवारी रेलवे स्टेशनों पर भी है। अलग-अलग स्थानों से आए यात्री भी बेपरवाह दिख रहे हैं। अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही नजर आते हैं। यह हाल तब है जब पिछले कई दिनों से ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता के नाम पर कुछ नहीं नजर आ रहा है। काउंटर पर आरक्षण कराने के लिए आने वाले लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
कोविड जांच के बाद लावारिस फेंकी जा रही टेस्ट किट
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर आम जनता के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी बेपरवाही बरत रहे हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में तो खुले आम संक्रमण को बुलावा दिया जा रहा है। यहां कोविड जांच सेंटर के पास संदिग्धों की जांच के बाद किट को खुले स्थान पर फेंक दिया जा रहा है। साथ ही बगल में ही डस्टबिन का कचरा भी बिखरा रहता है। इससे दुर्गंध उठती रहती है।
बाजार हो या फिर शादी समारोह, कहीं गाइडलाइन का पालन नहीं
कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने में जिले का पुलिस-प्रशासन भी संजीदा नहीं दिख रहा है। बाजार हो या फिर शादी समारोह हर जगह लोग पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। सामान्य दिनों की तरह बाजारों में भारी भीड़ बिना मास्क लगाए एक-दूसरे से सटकर निकल रही है। यही हाल शादी समारोहों का भी है। न तो कोई मास्क लगा रहा है और न ही कोई सामाजिक दूरी का पालन करता दिख रहा है। जबकि, सर्वाधिक खतरा समारोहों से है। क्योंकि, समारोह में गैरजनपद ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों के भी मेहमानों का आवागमन रहता है।
सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो व्यवस्थाएं की जानी हैं, उसे लेकर कवायद की जा रही है। अगले दो-चार दिन में पूरी सतर्कता और मुस्तैदी हर जगह दिखेगी। जिन लोगों ने कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है, नए स्ट्रेन के घातक प्रभाव से बचने के लिए वह लोग टीका जरूर लगवा लें।
डॉ. केसी राय-सीएमओ

Omicron: Neither the administration ready nor the people careful

Omicron: Neither the administration ready nor the people careful- फोटो : KAUSHAMBI

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed