{"_id":"693dc1f38db1530f0d03f8b1","slug":"schools-busy-preparing-for-pre-board-exams-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-133551-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: प्री-बोर्ड की तैयारी में जुटे स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: प्री-बोर्ड की तैयारी में जुटे स्कूल
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंझनपुर। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले के स्कूलों में तैयारियां तेज हो गई हैं। संभावना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर विद्यालय स्तर पर समय सारिणी तैयार करने, पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति कराने और मॉडल प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्री-बोर्ड परीक्षा को छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले एक महत्वपूर्ण अभ्यास माना जाता है। हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यतींद्र सिंह ने बताया कि प्री-बोर्ड के माध्यम से बच्चों के कमजोर विषयों और अध्यायों की पहचान कर उन्हें समय रहते मजबूत किया जा सकेगा। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44,248 छात्र-छात्राएं प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों से संबंधित रिपोर्ट एकत्र कर माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाए। डीआईओएस ने यह भी कहा कि प्री-बोर्ड के परिणाम के आधार पर छात्रों का मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले उनकी कमियों को दूर किया जा सके।
Trending Videos
प्री-बोर्ड परीक्षा को छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले एक महत्वपूर्ण अभ्यास माना जाता है। हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यतींद्र सिंह ने बताया कि प्री-बोर्ड के माध्यम से बच्चों के कमजोर विषयों और अध्यायों की पहचान कर उन्हें समय रहते मजबूत किया जा सकेगा। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44,248 छात्र-छात्राएं प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों से संबंधित रिपोर्ट एकत्र कर माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाए। डीआईओएस ने यह भी कहा कि प्री-बोर्ड के परिणाम के आधार पर छात्रों का मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले उनकी कमियों को दूर किया जा सके।