{"_id":"693f150b2c2329d9460e1529","slug":"the-government-team-inspected-the-medical-college-and-hospital-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-133623-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: शासन की टीम ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: शासन की टीम ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पताल का शासन स्तर से आई टीम ने रविवार को निरीक्षण किया। टीम में कन्नौज और कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और आईसीयू सहित अन्य प्रमुख विभागों की व्यवस्थाओं को परखा।
मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की गहन जांच की। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही मेडिसिन, पीकू, सर्जिकल वार्ड से सहित एमसीचविंग अस्पताल में विभिन्न व्यवस्थाओं जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. विश्व प्रकाश, डॉ. सौरभ कुमार मिश्रा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. विकास, डॉ. विकेश दुबे और डॉ. नंदिनी राघव सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मरीजों और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की गहन जांच की। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही मेडिसिन, पीकू, सर्जिकल वार्ड से सहित एमसीचविंग अस्पताल में विभिन्न व्यवस्थाओं जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. विश्व प्रकाश, डॉ. सौरभ कुमार मिश्रा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. विकास, डॉ. विकेश दुबे और डॉ. नंदिनी राघव सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मरीजों और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।